एक्ट्रेस अदा शर्मा अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं। ‘द केरला स्टोरी’ में धांसू किरदार निभाकर वो टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। वहीं की फैन फॉलोइंग भी लगातार बढ़ती दिख रही है। हाल ही में एक्ट्रेस के फैन ने उनके लिए एक स्पेशल पेंटिंग बनाकर एक्ट्रेस का दिल जीत लिया। उनके फैन ने एक्ट्रेस की ब्लड से पेंटिंग बनाई है, जो उनके ‘सनफ्लावर 2’ के किरदार रोजी से इंस्पायर है। आइए आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस का क्या रिएक्शन रहा?
यह भी पढ़ें: ‘कोई मुझे ट्रॉफी नहीं…’ सेलेब्रिटी मास्टरशेफ की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली किस पर हुईं आग बबूला?
पेंटिंग पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?
एक्ट्रेस के एक डाई हार्ड फैन ने ब्लड से उनकी पेंटिंग बनाकर उनका दिल खुश कर दिया। एक्ट्रेस ने इस पर काफी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, ‘मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि लोग मेरे ‘1920’ से लेकर ‘केरल स्टोरी’, ‘कमांडो’ और ‘सनफ्लावर’ तक निभाए हुए किरदारों को इतना प्यार दे रहे हैं। वहीं मुझे फैन आर्ट भी काफी पसंद है। सनफ्लावर में रोजी का किरदार वाकई बेहद बेहतरीन था।’
एक्ट्रेस ने की फैंस की क्रिएटिविटी की तारीफ
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि असल जिंदगी में मैं खून की पारखी नहीं हूं तो कृप्या अपना ब्लड पेंटिंग्स पर न इस्तेमाल करें। इसके अलावा एक और फैन ने अदा की फिल्म ‘बस्तर’ की कहानी को अपने नाखून पर बनाया था। एक्ट्रेस ने इसकी भी खूब तारीफ की थी। अदा ने इस पर कहा था कि मेरे फैंस काफी क्रिएटिव हैं।
हॉरर से कॉमेडी तक का निभाया किरदार
बता दें अदा अपने फिल्मी करियर में अलग-अलग किरदार बखूबी निभाकर तारीफें बटोर चुकी हैं। ‘द केरला स्टोरी’ में उनका किरदार ऑडियंस के दिल में उतर गया था। फैंस को ये अभी भी काफी पसंद है। एक्ट्रेस हॉरर मूवी से लेकर कॉमेडी किरदार निभाकर ऑडियंस को एंटरटेन कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के ग्रैंड फिनाले में किसकी एंट्री तय, किसपर एलिमिनेशन की तलवार?