Rajinikanth-Kamal Haasan Actress: फिल्मों की दुनिया का एक हिस्सा बहुत ही ज्यादा ग्लैमरस और चमकदार है। वहीं, दूसरा हिस्सा अमावस्या की रात से ज्यादा काला है, जो आम लोगों की नजरों से छुपा रहता है। इसी तरह इस दुनिया के लोग भी दो हिस्सों में बंटे हुए हैं, जहां एक तरफ कुछ स्टार्स सफलता को चूमते हैं। वहीं, कुछ एक्टर्स बुरी तरह असफल होने के बाद अचानक फिल्मों और इंडस्ट्री से गायब हो जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस की कहानी बताने वाले हैं, जिसने रजनीकांत और कमल हासन जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम करके इंडस्ट्री को हिट फिल्में दी। लेकिन उनका जीवन और उनका अंत बेहद दर्दनाक तरीके से हुआ। हम बात कर रहे हैं 1980 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस निशा नूर की।
निशा नूर का करियर
1980 के दशक में एक के बाद एक हिट फिल्म देने वाली निशा नूर ने अपने एक्टिंग की शुरुआत कमल हासन की फिल्म ‘टिक टिक टिक’ से 1981 में की थी। उन्होंने तमिल के अलावा तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। इनमें ‘मिमिक्स परेड’, ‘देवासुरम’, ‘चुवप्पु नाडा’, ‘अय्यर द ग्रेट’, ‘एनक्कगा काथिरु’ और ‘इलमई कोलम’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

अर्श से फर्श पर आई एक्ट्रेस
रजनीकांत और कमल हासन जैसे सुपरस्टार के साथ हिट देने के बाद भी निशा नूर के करियर को वह ऊंचाई नहीं मिल पाई जैसा उन्होंने सोचा था। वहीं कुछ ही सालों बाद उनका करियर अर्श से फर्श पर आ गया। उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलना काफी कम हो गए। कई रिपोर्ट्स में बताया है कि फिल्मों में काम की कमी होने के कारण वह गरीबी में जीने लगी थी। परीक्षा की घड़ी में उन्हें परिवार और दोस्तों का भी साथ नहीं मिला। अंत में निशा नूर ने फिल्मी दुनिया को छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: कपूर खानदान का बेटा हो गया मधुबाला के प्यार में पागल, शादी के नाम पर भड़क गई थी मां…
निशा को हुआ HIV
खबरों के मुताबिक, एक प्रोड्यूसर ने नूर को जबरदस्ती वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया। इसी की वजह से उन्हें इंडस्ट्री से अलग कर दिया गया। इस घटना के कुछ सालों बाद निशा को एचआईवी से पीड़ित पाया गया। खबरों के अनुसार, उस समय वह एक दरगाह के बाहर सड़क पर सोती मिली थी। यहां उनकी हालत बेहद दयनीय थी, शरीर बहुत पतला हो गया था। उनकी ऐसी स्थिति देख तमिल एनजीओ मुस्लिम मुनेत्र कड़गम ने उनकी मदद की। इसके बाद साल 2007 में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।