तमिल और मलयालम फिल्मों में अपनी शानदार अभिनय निभाने वाले फेमस एक्टर रविकुमार का निधन हो गया है। उन्होंने शुक्रवार, 4 अप्रैल को अंतिम सांस ली है। वह पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और आखिरकार इसी बीमारी के कारण उन्होंने अंतिम सांस ली। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उनके निधन की सूचना कलाकारों के एक संगठन ने दी।
किस बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर?
रविकुमार की बीमारी को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही हैर। अब पुष्टि हो गई है कि उन्हें गॉलब्लैडर कैंसर था। इलाज के दौरान उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती गई और शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे चेन्नई में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
#Kerala: Veteran Malayalam and Tamil actor #Ravikumar, known for his impactful roles in the 1970s and 1980s, passed away at the age of 71.
He was undergoing treatment for cancer at a private hospital in Velachery, Chennai, where he breathed his last around 9 am today.
Born in… pic.twitter.com/MXTZYXtRSO
— South First (@TheSouthfirst) April 4, 2025
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में था बड़ा नाम
रविकुमार ने तमिल और मलयालम सिनेमा में काम किया और अपने अभिनय से ही दर्शकों के दिल में छाप छोड़ी। फिल्म इंडस्ट्री में उनकी सादगी, अभिनय क्षमता और काम के प्रति समर्पण के लिए उन्हें खूब सराहा गया।
Actor #Ravikumar of #Avargal and popular serial #Chithi fame, who has played notable characters in over 100 films and numerous television serials passed away in Chennai today due to cancer.#RIPRavikumar pic.twitter.com/4Jhh6W60k3
— Chennai Times (@ChennaiTimesTOI) April 4, 2025
इंडस्ट्री में शोक की लहर लोग दे रहे श्रद्धांजलि
रविकुमार के निधन की खबर से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कई कलाकारों और फिल्म निर्माताओं ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी और उनके साथ बिताए पलों को याद किया है। तमिल फिल्म कलाकारों के संगठन नादिगर संगम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए रविकुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया। पोस्ट में लिखा गया, “मलयालम और तमिल सिनेमा में अपने उत्कृष्ट अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले दिग्गज अभिनेता रविकुमार अब हमारे बीच नहीं रहे।”
यह भी पढ़ें: ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ से अर्चना गौतम हुई एलिमिनेट, जानें टॉप 5 में किसने बनाई अपनी जगह