Kamal Roy Death: साउथ सिनेमा इंडस्ट्री से एक बहुत बुरी खबर सामने आई है, यहां इंडस्ट्री के एक फेमस और दिग्गज एक्टर कमल रॉय (Kamal Roy) का निधन हो गया है. एक्टर कलम रॉय अपनी आखिरी सांस 54 साल की उम्र में ली. जानकारी के अनुसार, कलम रॉय की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है. फिल्मों में खलनायक की भी भूमिका निभाने वाले कलम रॉय अपनी 3 बहनों के इकलौते भाई थे, उनकी तीनों बहनें साउथ फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस हैं.
कैसे हुआ कमल रॉय का निधन?
द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, कमल रॉय का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है. खबरों के मुताबिक, 54 साल के कमल रॉय ने अपनी आखिरी सांसें अपने चेन्नई वाले घर में ली थीं. हालांकि, अभी उनके परिवार की तरफ से उनके अंतिम संस्कार को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है.
Famous South actor Kamal Roy passes away at the age of 54 due to heart failure, having worked with Mohanlal
— Jayaram (@JKthuddenly) January 22, 2026
Om Shanti!@DeeEternalOpt @PMOIndia #CovidVaccines #VaccineDeath #Covishield #Covaxin #VAERS pic.twitter.com/MJs1UlWIxe
3 फेमस एक्ट्रेसेस के इकलौते भाई
कमल रॉय साउथ सिनेमा के एक फेमस फिल्मी परिवार से आते हैं, उनकी बहनें उर्वशी, कल्पना और कलारंजिनी साउथ फिल्मों की सबसे फेमस एक्ट्रेसेस हैं. उनका एक भाई था, जिसका नाम प्रिंस था. कुछ साल पहले ही उनका निधन हो गया था. फिल्मी परिवार से आने के बाद भी कमल रॉय ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
Malayalam actor Kamal Roy (54) brother of actress Urvashi passed away due to cardiac arrest. He has acted in 30 films in Malayalam and debuted as a hero in the Tamil film Puthusa Padikiren Paatu.
— Sreedhar Pillai (@sri50) January 21, 2026
RIP pic.twitter.com/VGJex2UjU0
कमल रॉय का एक्टिंग करियर
कमल रॉय ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘युवजनोत्सवम’ से की थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट मलयालम फिल्मों में काम किया. जिसमें ‘कोलीलक्कम’,’किंगिनी’, ‘सयुज्यम’,’मंजू’, ‘कल्याण सौगंधिकम’, ‘वचलम’, ‘शोभनम’, ‘द किंग मेकर’ और ‘लीडर’ जैसी हिट फिल्में शामिल है. इसके बाद उन्होंने साउथ की दूसरी भाषाओं की फिल्मों में काम किया.