Sunday, 26 January, 2025

---विज्ञापन---

EXCLUSIVE: Netflix की हिट सीरीज में कैसे किए जानलेवा स्टंट? Gurmeet Choudhary का बड़ा खुलासा

Gurmeet Choudhary: 'ये काली काली आंखें सीजन 2' में गुरमीत ने सारे एक्शन सीन और स्टंट खुद किए हैं, ऐसे में गुरमीत चौधरी ने E24 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया है कि सीरीज के दूसरे सीजन के साथ जुड़ना उनके लिए कितनी चैलेंजिंग था।

Gurmeet Chaudhary
Gurmeet Chaudhary

Gurmeet Choudhary/ Priyanka: नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित वेब सीरीज ‘ये काली काली आंखें सीजन 2’ ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं। इस रोमांटिक क्राइम थ्रिलर सीरीज से टीवी के ‘राम’ गुरमीत चौधरी ने एंट्री की है और पहली बार इस तरह के ग्रे रोल में उनको लोगों ने बहुत पसंद किया है। गुरमीत चौधरी ने E24 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया है कि सीरीज के दूसरे सीजन के साथ जुड़ना उनके लिए कितनी चैलेंजिंग था।

हिट सीरीज में एंट्री से फील हुआ प्रेशर? 

‘ये काली काली आंखें सीजन 2’ (Yeh Kaali Kaali Ankhein Season 2) में गुरमीत चौधरी ने ‘गुरु’ के रोल में एंट्री ली है और इस किरदार को उन्होंने बहुत ही शानदार तरीके से निभाया भी है। गुरमीत ने बताया कि किसी हिट सीजन का हिस्सा बनने पर प्रेशर फील होता है? इसके जवाब गुरमीत ने कहा, ‘बहुत प्रेशर होता है और सबसे ज्यादा प्रेशर इस बात का पता होता है कि एक बसे बसाए गांव में कोई नया इंसान आता है, तो उसे एक्सेप्ट करने में लोगों को बहुत तकलीफ होती है।’

यह भी पढ़ें: Exclusive: एक्शन या ड्रामेटिक कैसे रोल करेंगे Gurmeet Choudhary? रिवील किया 2025 का प्लान

सीरीज में खुद किए जानलेवा स्टंट (Gurmeet Choudhary)

गुरमीत ने आगे कहा, ‘हम इंसानों की फितरत है, मुझे पता था कि इसमें दिक्कत होगी। लेकिन मैंने बहुत मेहनत की। आप जो भी सीरीज में खतरनाक एक्शन देख रहे हैं, वो मैंने खुद किया है। मैं अपने स्टंट के लिए किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं करता हूं, मुझे खुद ही एक्शन करना पसंद है। सीरीज में कई जानलेवा स्टंट हैं, जैसे पहाड़ से कूदना, वो सब मैंने खुद किए हैं और यह सारे स्टंट करने के लिए कलेजा चाहिए होता है। जिस तरह से मेरा रोल लिखा गया था, उसे करना मेरे लिए चैलेंज था।’

क्या तीसरे सीजन में होंगे गुरमीत?

गुरमीत (Gurmeet Choudhary) ने इस दौरान यह भी बताया कि उनके रोल को लोगों से काफी पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं और लोग चाहते हैं कि गुरमीत को और देखें। ऐसे में उम्मीद है कि सीरीज के डायरेक्टर जल्द ही ‘ये काली काली आंखें’ का तीसरा सीजन लेकर आएंगे। सब लोग ही तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं और हमें भी उम्मीद है कि जल्द ही तीसरा सीजन आएगा। हालांकि गुरमीत ने अपनी एंट्री के बारे में तो नहीं बोला है, मगर उनकी बातों से लग है कि तीसरे सीजन में उनकी एंट्री पक्की है।

यह भी पढ़ें: Ekta Kapoor के ऑफिस पर जब लोगों ने फेंके थे पत्थर, ‘मिहिर’ की मौत से मचा था बवाल

 

 

First published on: Dec 07, 2024 06:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.