Abhishek Malhan Attacked By Crowd: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ रनरअप अभिषेक मल्हान का उर्फ फुकरा इंसान का कथित तौर पर भीड़ द्वारा हमला किया गया वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बताया जा रहा है कि उन्होंने कंटेंट को कॉपी किया है जिसके चलते उन पर हमला हुआ है। वीडियो सामने आते ही यूट्यूबर की टीम ने बयान जारी किया है और सच्चाई बताई है।
अभिषेक मल्हान पर भीड़ ने किया हमला?
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ रनरअप अभिषेक मल्हान यूट्यूब पर यूनिक कंटेंट के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उनके भाई निश्चय मल्हान की सगाई की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया काफी वायरल हुईं थीं। भाई के सगाई के कुछ दिनों बाद रही अभिषेक मल्हान को लेकर एक वीडियो वायरल होने लगा। इस कथित वीडियो में दावा किया गया है कि यूट्यूबर पर कॉपी किए गए कंटेंट के चलते भीड़ ने उनकी पिटाई कर दी। इस वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड पिटाई किए गए इंसान को बचाते हुए दिखाया गया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिससे फैंस के बीच हलचल मच गई है।
अभिषेक मल्हान के मैनेजर ने बताया वायरल वीडियो का सच
वीडियो के वायरल होते ही अभिषेक मल्हान के प्रवक्ता ने सच्चाई बताई है। उन्होंने कहा, “यह वीडियो पूरी तरह से फेक है। अभिषेक के साथ कुछ भी बुरा नहीं हुआ है। वह पूरी तरह से ठीक हैं।” यूट्यूबर की टीम की तरफ से बयान आते ही फैंस ने राहत की सांस ली है। अभिषेक, जिन्हें लोग फुकरा इंसान के नाम से जानते हैं, पहले भी विवादों और अफवाहों का शिकार हो चुके हैं। फिर उनके मैनेजर ने तुरंत सफाई देकर मामले को शांत किया।
Breaking News 🚨
Fukrainsaan attacked by crowd for sharing copied content!#FukraInsaan #AbhishekMalhan pic.twitter.com/rPTIDLbuXF— Insightful Globetrotter IN (@HiteshNath22372) December 18, 2024
यह भी पढे़ं: जिम करते-करते मुस्लिम ट्रेनर को दिल दे बैठी थी देवोलीना, ऐसी है यूनिक लव स्टोरी
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में कई दोस्त बनाएं थे
अभिषेक मल्हान अपने यूट्यूब पर व्लॉग से फैंस बीच काफी फेमस हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के ये रनरअप रह चुके हैं। सलमान खान के शो में अभिषेक की मनीषा रानी, एल्विस यादव और जिया शंकर के साथ गहरी दोस्ती थी। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ जानें के बाद उनकी फैन फॉलोइंग दोगुनी हो गई थी। यहां तक कि लोग उनके हाथ में शो की ट्रॉफी भी देखना चाहते थे। लेकिन शो के विनर एल्विस यादव रहे हैं।
यह भी पढे़ं: Anupamaa Spoiler: राही और माही के प्यार में फंसी अनुपमा, क्या वापस लौटेगा प्रेम?