Abhishek Kumar in Laughter Chefs 2: कलर्स के शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो में टीवी के सेलेब्स कुकिंग के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं। अभिषेक कुमार और समर्थ जुरैल की जोड़ी दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है। अभिषेक शो में अक्सर बताते नजर आते हैं कि उन्हें कैसी वाइफ चाहिए और उसमें क्या क्वालिटी होनी चाहिए। वहीं हाल ही में अभिषेक ने शो में खुलासा किया कि उन्हें कश्मीरा शाह जैसी वाइफ चाहिए। इस पर कृष्णा अभिषेक भी हैरान रह गए। आइए आपको भी पूरा मामला समझाते हैं।
यह भी पढ़ें: Salman Khan की हॉलीवुड में एंट्री! सेट से लीक हुआ ‘भाईजान’ का फर्स्ट लुक
कृष्णा का धांसू रिएक्शन
शो में अभिषेक ने कशमीरा शाह जैसी वाइफ की इच्छा जताई। इस पर कृष्णा अभिषेक भी शॉक्ड हो गए। वहीं उनके रिएक्शन ने सबको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया। कृष्णा ने कहा, ‘एक काम कर रास्ते में चलता जा, जो पेड़ से निकलकर तेरे गले पड़ जाएगी वो तेरी कश्मीरा होगी। ‘ इस पर कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ फैंस भी काफी हंसते दिखाई दिए।
कश्मीरा ने शेयर की वीडियो
वहीं कश्मीरा ने इसका एक क्लिप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया। वीडियो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। जहां एक तरफ लोगों ने कृष्णा के रिएक्शन को काफी फनी बताया। वहीं दूसरी और अभिषेक की तारीफ भी की, क्योंकि उन्होंने कश्मीरा जैसी वाइफ चाहिए। एक यूजर ने लिखा, ‘कृष्णा अपनी कॉमेडी से कभी भी निराश नहीं करते, उनका कमबैक धांसू होता है।’ वहीं एक और अन्य यूजर ने लिखा, ‘मुझे ये तिकड़ी काफी पसंद है।’
शो में कौन-कौन शामिल?
बता दें शो के दूसरे सीजन में समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, रूबीना दिलैक, एल्विश यादव और अब्दू रोजिक नए कंटेस्टेंट्स के रूप में नजर आ रहे हैं। वहीं सुदेश लहरी, अंकिता लोखंडे, कृष्णा अभिषेक, राहुल वैद्य और कश्मीरा शाह पहले सीजन से ही शो में बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की Chhaava ने 5 दिन में तोड़े 5 मूवीज के रिकॉर्ड, जानें अब तक की कमाई कितनी?