Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में आना कुछ लोगों का सपना होता है. इस शो में एंट्री लेना इतना भी आसान नहीं है. साथ ही फैंस के दिल जीतना भी अपने आप में एक बड़ी बात है. ऐसे में जब कंटेस्टेंट्स अच्छा परफॉर्म करते हैं, तो फैंस भी उन्हें अपनी सिर आंखों पर बिठा लेते हैं. इस शो ने उन लोगों की भी जिंदगी बनाई है, जिन्हें पहले कोई नहीं जानता था. इस बार भी बहुत से कंटेस्टेंट्स के साथ ऐसा होता हुआ नजर आ रहा है. अब अभिषेक बजाज भी इस शो से घर-घर में मशहूर हो गए हैं. अभिषेक बजाज पॉपुलैरिटी लिस्ट में अक्सर टॉप पर नजर आते हैं. जो बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले तेजी से आगे निकल रहा है, उसके बारे में फैंस भी ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं.
कितनी है अभिषेक की फीस?
तो सबसे पहले ये जान लेते हैं कि अभिषेक बजाज ‘बिग बॉस 19’ में कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं? इस शो से कंटेस्टेंट्स लाखों की फीस वसूल लेते हैं. टीवी का इतना बड़ा शो है, तो कंटेस्टेंट्स को पैसे भी अच्छे-खासे मिलते होंगे. आपको बता दें, अभिषेक भले ही इस शो के टॉप कंटेस्टेंट्स में नजर आ रहे हैं, लेकिन वो ‘बिग बॉस 19’ के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट नहीं हैं. इस शो के लिए सबसे ज्यादा फीस गौरव खन्ना वसूल रहे हैं. गौरव को एक हफ्ते के करीब 17.5 लाख रुपये मिलते हैं. इसके बाद सबसे ज्यादा फीस अमाल मलिक को मिल रही है, जो एक हफ्ते के 8.75 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक बजाज ‘बिग बॉस 19’ में एक हफ्ते की 3 से 6 लाख रुपये फीस ले रहे हैं.
अभिषेक के पास है कितनी संपत्ति?
फैंस के मन में एक और सवाल उठता है कि अभिषेक की नेट वर्थ कितनी होगी? तो अब उसका भी खुलासा हो गया है. अभिषेक बजाज के पास कितनी संपत्ति है? चलिए वो भी बता देते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 32 साल के अभिषेक बजाज ने 5.5-6 करोड़ रुपये की संपत्ति खड़ी कर ली है. अभिषेक ने कई पॉपुलर टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है. अभिषेक को फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से डेब्यू कर बॉलीवुड में पहचान मिली थी. अभिषेक ने ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ और ‘बबली बाउंसर’ में भी काम किया है. इन सब रोल्स के बाद अभिषेक बजाज की नेट वर्थ 5.5-6 करोड़ रुपये हो गई है.
अभिषेक बजाज की दोस्ती हुई हिट
आपको बता दें, अभिषेक बजाज ‘बिग बॉस 19’ में काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. शो में उनकी अशनूर के साथ दोस्ती काफी पसंद की जा रही है. लोग इनकी दोस्ती को लव एंगल का नाम दे रहे हैं. हालांकि, ये दोनों यही कह रहे हैं कि दोनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं. इसके अलावा शो में अभिषेक का अग्रेसिव नेचर भी सामने आ रहा है. अभिषेक के इस शो में काफी झगड़े भी होते हैं.