TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

नेगेटिव बातों से आज भी हर्ट होते हैं अभिषेक बच्चन, फिर ऐश्वर्या राय की कौन सी बात को रखते हैं याद?

अभिषेक बच्चन ने शेयर किया है कि वह आज भी नेगेटिव बातों से हर्ट होते हैं। फिर वह ऐश्वर्या राय द्वारा दी गई की सलाह और बातों को याद कर लेते हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या बोला है...

abhishek bachchan aishwarya rai
abhishek bachchan aishwarya rai

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने इमोशन्स को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने एक्सेप्ट किया है कि आज भी वह अपने बारे में कही जानें वाली नेगेटिव बातों से हर्ट हो जाते हैं और चाहते हैं कि हर कोई उनसे प्यार करे। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि इस निगेटिविटी से निपटने के लिए वह अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय की एक खास सलाह उन्हें हमेशा संभाल लेती है। आइए जानते हैं कि किस सलाह के बारे में अभिषेक बात कर रहे हैं?

नेगेटिव कमेंट्स के बारे में क्या बोले अभिषेक बच्चन?

अभिषेक बच्चन ने हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे आज भी अपने बारे में कही गई नकारात्मक बातों से आहत हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि चाहे समय के साथ अनुभव मिला हो, लेकिन हर नेगेटिव कमेंट्स उन्हें काफी परेशान कर देते हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं आज भी चाहता हूं कि सभी मुझसे प्यार करें, मैं सभी को खुश रखना चाहता हूं। यह सोच काफी लग सकती है, लेकिन मैं कभी इसे छोड़ना नहीं चाहूंगा।” उन्होंने यह भी बताया कि एक  एक्टर होने के नाते यह कहना बहुत ही अहंकारी होगा जब मैं कहूं, “मैं जैसा हूं वैसा ही रहूंगा, किसी को अच्छा लगे या नहीं।”

ऐश्वर्या राय की किस सलाह को रखते हैं याद

नेगेटिविटी से निपटने के सवाल पर अभिषेक ने पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन की एक अहम बात शेयर की। उन्होंने कहा, “ऐश्वर्या हमेशा कहती हैं कि नेगेटिव बातें पानी की तरह होती हैं। उन्हें बहने दो और पॉजिटिव बातों पर ध्यान दो, वही ज्यादा मायने रखती है।” अभिषेक ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हों उनके पत्नी द्वारा दी गई यह सलाह बैलेंस करने में काफी हेल्प करती है।

यह भी पढ़ें:  Maalik Trailer: ‘मजबूत बेटे का बाप बनना पड़ेगा…’, खून-खराबे से भरी राजकुमार राव की फिल्म के 5 धांसू डायलॉग्स

 

इंसानी फितरत के बारे में भी की बात

अभिषेक ने यह भी कहा कि इंसान का नेचर ऐसा है कि वह पॉजिटिव बातों के मुकाबले निगेटिव बातों पर ज्यादा ध्यान देता है। उन्होंने एक्सेप्ट किया कि वह खुद भी नेगेटिव चीजों से जल्दी अट्रैक्ट हो जाते हैं। इसी कड़ी में एक्टर ने बताया कि उनको ट्रोल्स की बातें काफी हर्ट कर जाती हैं।

अभिषेक बच्चन की पर्सनल लाइफ

अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी साल 2007 में हुई थी और दोनों ने हमेशा अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा है। हालांकि मीडिया में उनके रिश्ते को लेकर समय-समय पर अफवाहें आती रही हैं, लेकिन दोनों ने पब्लिक तौर पर एक-दूसरे के साथ खड़े होकर इन बातों को किनार किया है।

यह भी पढ़ें: Four More Shots Please के आखिरी सीजन का ऐलान, फर्स्ट लुक ने बढ़ाई धड़कनें

First published on: Jul 01, 2025 04:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.