Thursday, 4 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Abhijit Majumdar कोमा में पहुंचे, AIIMS में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे सिंगर

Abhijit Majumdar In Critical Condition: ओडिशा के फेमस सिंगर अभिजीत मजुमदार कोमा में पहुंच गए हैं। सिंगर की हालत बेहद नाजुक है, उन्हें AIIMS भुवनेश्वर में वेंटिलेटर पर रखा गया है।

Abhijit Majumdar
Photo Credit- X

Abhijit Majumdar In Critical Condition: ओडिशा के फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अभिजीत मजुमदार को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सिंगर गंभीर हालत में कोमा में चले गए हैं। उन्हें AIIMS भुवनेश्वर में वेंटिलेटर सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। 54 साल के अभिजीत मजुमदार की गंभीर हेल्थ से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर जब से आई है, फैंस भी उनके स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो गए हैं। साथ ही उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

लिवर संबंधी परेशानी से जूझ रहे थे सिंगर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर अभिजीत मजुमदार पिछले काफी वक्त से लिवर से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे। 27 अगस्त को उनकी कंडीशन काफी बिगड़ गई जिसके चलते सिंगर को कटक के एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी हालत में खास सुधार नहीं देखा गया और डॉक्टरों ने उन्हें ICU में शिफ्ट किया। देखते ही देखते सिंगर की हालत काफी गंभीर होती चली गई।

यह भी पढ़ें: Baaghi 4 में वायलेंस का ओवरडोज मेकर्स को पड़ा महंगा, CBFC ने 23 सीन पर चला दी कैंची

वेंटिलेटर पर हैं सिंगर

आज 4 सितंबर को सिंगर अभिजीत मजुमदार को AIIMS भुवनेश्वर में एडमिट कराया गया है। बताया जाता है कि जिस वक्त सिंगर को इमरजेंसी वार्ड में लाया गया वह कोमा की सिचुएशन में थे। अब डॉक्टरों ने अपनी निगरानी में उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा है, जहां उनका इलाज चल रहा है। AIIMS के जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. श्रीकांत बेहरा ने सिंगर की हेल्थ पर अपडेट देते हुए बताया कि उनकी हालत फिलहाल गंभीर है। सिंगर पहले से क्रॉनिक लिवर डिजीज और हाइपोथायरायडिज्म समेत कई बीमारी से पीड़ित थे। अब उन्हें न्यूमोनिया हो गया है।

अभिजीत मजुमदार के बारे में

बता दें कि सिंगर अभिजीत मजुमदार ओडिशा फिल्म इंडस्ट्री के फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं, जिनका नाम इंडस्ट्री में बड़े ही सम्मान के साथ लिया जाता है। वह इंडस्ट्री में तीन दशक से एक्टिव हैं और उन्होंने 700 से ज्यादा गाने और एल्बम कंपोज किए हैं। उनके हिट गानों में ‘सिस्टर श्रीदेवी’, ‘गोलमाल लव’ और ‘लव स्टोरी’ शामिल हैं।

First published on: Sep 04, 2025 09:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.