Friday, 10 January, 2025

---विज्ञापन---

Abdu Rozik Home Tour: अब्दु रोजिक का शानदार घर देख खुली रह जाएंगी आंखें

Abdu Rozik Home Tour: ‘बिग बॉस 16’ में एंट्री लेने वाले तजाकिस्तान के सबसे छोटे यू-ट्यूबर अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) आज पूरे भारत के लोगों के दिलों की धड़कन बन गए हैं। 19 साल के अब्दु रोजिक ने अपनी एक्टिविटी, क्यूटनेस और समझदारी से हर किसी का दिल जीत लिया है। वहीं बीते दिन शो […]

Abdu Rozik Home Tour: अब्दु रोजिक का शानदार घर देख खुली रह जाएंगी आंखें
Abdu Rozik Home Tour: अब्दु रोजिक का शानदार घर देख खुली रह जाएंगी आंखें

Abdu Rozik Home Tour: ‘बिग बॉस 16’ में एंट्री लेने वाले तजाकिस्तान के सबसे छोटे यू-ट्यूबर अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) आज पूरे भारत के लोगों के दिलों की धड़कन बन गए हैं। 19 साल के अब्दु रोजिक ने अपनी एक्टिविटी, क्यूटनेस और समझदारी से हर किसी का दिल जीत लिया है। वहीं बीते दिन शो में ‘फैमिली वीक’ के दौरान अब्दु ने वीडियो कॉल के जरिए अपने घर पर बात की। इस दौरान दुबई में बेस्ड अब्दु का आलीशान बंगला देखने को मिला। अब्दु के घर का वीडियो अब इंटरनेट जगत में छाया हुआ है।

Abdu Rozik Home Tour

‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) से मिलने उनके घरवाले नहीं आ पाए क्योंकि वो सभी दुबई में हैं। हालांकि, इस दौरान बिग बॉस ने पहले अब्दु को उनके पिता का वीडियो मैसेज दिखाया। इसके बाद बिग बॉस ने अब्दु को कन्फेशन रूम में बुलाकर उनकी बात उनके घरवालों से कराई। वीडियो कॉल पर ही अब्दु के घर की झलक (Abdu Rozik Home Tour) देखने को मिली, जिसे देख हर कोई देखता ही रह गया। वहीं अब अब्दु रोजिक के घर का वीडियो (Abdu Rozik Home Video) इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।

और पढ़िए –Anupamaa Upcoming Twist: ‘अनुपमा’ को लगी बा की बद्दुआ, अंकुश की निकली नाजायज बेटी

Abdu Rozik जीते हैं लैविश लाइफ 

अब्दु रोजिक के घर का वीडियो देख साफ हो रहा है कि वो लैविश लाइफ जीते हैं। वीडियो में अब्दु के रूम की झलक भी देखने को मिल रही है। अब्दु के रूम को ब्लू और व्हाइट कलर के थीम पर सजाया गया है। बेडरूम में बेड के अलावा सोफे भी देखने को मिले हैं। इस क्लिप को देख साफ हो रहा है कि अब्दु किंग साइज लाइफ एन्जॉय करते हैं। सिंगर के घर में एक शानदार स्विमिंग पूल भी बनाया जा रहा है, इसकी झलक भी वीडियो कॉल में देखने को मिली थी।

और पढ़िए –Tushar Kalia Wedding: कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने की शादी, पिक्चर शेयर कर बताया- ‘ब्लेस्ड’

Abdu Rozik का नेट वर्थ

अब्दु रोजिक ना सिर्फ सिंगिंग से कमाते हैं। बल्कि उन्हें सोशल मीडिया पोस्ट्स से भी काफी अच्छी अर्निंग होती है। इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर अब्दु रोजिक की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक लीडिंग टेबलॉयड की रिपोर्ट के मुताबित, अब्दु रोजिक की साल 2022 तक टोटल कमाई 250 हजार डॉलर यानी 2,03,21,375 रुपए थी।

अभी पढ़ें – टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Jan 14, 2023 04:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.