Tuesday, 21 January, 2025

---विज्ञापन---

Aashram Season 4 से पहले देखें ये फिल्में, ढोंगी बाबाओं की खोलती हैं पोल

Aashram Season 4: आश्रम सीरीज के चौथे सीजन का लोग बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। ढोंगी बाबा पर आश्रम के अलावा भी कई फिल्में और सीरीज बनी हैं, जिन्हें आप आश्रम 4 की रिलीज से पहले देख सकते हैं।

Aashram
Aashram file photo

Aashram Season 4: ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज आत हैं, लेकिन कुछ फिल्में और सीरीज ऐसी होती हैं। जो लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लेती हैं। ऐसी एक सीरीज आश्रम है, जिसके तीन सीजन आ चुके हैं। इसके तीनों सीजन को लोगों ने काफी सराहा था और अब इसके चौथे सीजन का लोग बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज में बॉबी देओल ने बाबा निराला के किरदार से फिल्मी दुनिया में धमाकेदार कमबैक किया था। ढोंगी बाबा पर आश्रम के अलावा भी कई फिल्में बनी हैं, जिन्हें आप आश्रम 4 की रिलीज से पहले देख सकते हैं। इन शानदार फिल्मों में बाबाओं की हरकतें देख आप चौंक जाएंगे।

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की वो बी-ग्रेड फिल्म, जिसमें बोल्ड सीन्स की भरमार, देख लोग भी थे हैरान

आश्रम सीजन 4 पर क्या अपडेट

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर-राइटर प्रकाश झा ने आश्रम को बनाया है और उन्होंने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में साफ भी किया है कि उन्होंने अगले पार्ट की कहानी लिख ली है। हालांकि उन्होंने ये रिवील नहीं किया है कि वो सीरीज को डायरेक्टर करेंगे या नहीं। आश्रम सीजन 4 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, आश्रम 4 से पहले 3.5 ओटीटी पर दस्तक देगा। सीजन 3 के 10 पार्ट आए थे और अब इसके 5 बोनस एपिसोड भी मेकर्स स्ट्रीम करने वाले हैं, हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है।

ढोंगी बाबाओं पर बनी फिल्में और वेब सीरीज-

ओएमजी! ओह माई गॉड

अक्षय कुमार और परेश रावल की हिट फिल्म ‘ओएमजी! ओह माई गॉड’ में भी ढोंगी बाबाओं की असलियत से पर्दा उठाया गया है। इस फिल्म में समाज के सामने बाबाओं की सच्चाई लाने की कहानी है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

सिर्फ एक बंदा काफी है

जी5 पर मौजूद फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ एक बेहतरीन कहानी है, जो समाज की सच को दिखाती है। मनोज बाजपेयी ने मूवी में वकील का रोल निभाया है, जो एक मासूम बच्ची का एक बाबा के खिलाफ केस लड़ता है। बाबा की अश्लील करतूतों को पूरी दुनिया के सामने लाने के लिए मनोज बाजपेयी को काफी मुश्किलों को सामना भी करना पड़ता है, लेकिन आखिरी वो बाबा को जेल के पीछे पहुंचा देते हैं।

पीके

आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ में भी इसी विषय को बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया गया है कि कैसे आज के दौर में बाबा लोगों के डर की वजह से उन पर अपना काबू पा लेते हैं। इस फिल्म में भी आमिर खान एक बाबा के सच को दुनिया के सामने लाते हैं और सबकी आंखों से पट्टी उतारते हैं।

धर्म सकंट

फिल्म धर्म सकंट में नसीरुद्दीन शाह ने ढोंगी बाबा का किरदार निभाया था, इस फिल्म में परेश रावल और अनु कपूर अहम रोल में थे। फिल्म हिट तो नहीं हुई है, लेकिन इस फिल्म में भी बाबा की काली करतूत से पर्दा जरूर उठाया गया है, जो लोगों को अपनी झूठी बातों के जाल में फंसाता है।

यह भी पढ़ें: लाइमलाइट से दूर कहां गायब हो गईं Bhojpuri Industry की ये फेमस एक्ट्रेस

First published on: Jan 21, 2025 01:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.