Saturday, 22 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

Aashram सीरीज में बाबा निराला क्यों बने Bobby Deol? खतरनाक रोल चुनने की ये है वजह

Aashram 3 Part 2: बॉबी देओल की मोस्ट फेमस सीरीज आश्रम 3 के पार्ट 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस दौरान उन्होंने खुद रिवील किया कि बाबा निराला के खतरनाक किरदार को किया चुना। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।

Aashram 3 Part 2
Aashram 3 Part 2

Aashram 3 Part 2: बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम को दर्शकों भरपूर प्यार दिया है। इसके पहले तीन सीजन सुपरहिट रहे हैं। अब आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। दर्शकों के डिमांड पर तीसरे सीजन के पार्ट 2 को रिलीज किया जाएगा। इस बार कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा, जहां पम्मी बाबा निराला से बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी। इसी बीच ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बॉबी देओल ने बताया है कि उन्होंने बाबा निराला जैसे खतरनाक किरदार को क्यों चुना।

बॉबी देओल ने बाबा निराला का रोल क्यों चुना?

सीरीज आश्रम 3 के पार्ट 2 का ट्रेलर रिलीज के मौके पर बॉबी देओल और निर्माता प्रकाश झा ने खुलासा किया कि आखिर उन्होंने यह खतरनाक किरदार क्यों चुना और उन्होंने इसे निभाने में कैसा अनुभव किया। बॉबी देओल ने बताया कि उन्होंने बाबा निराला का किरदार इसलिए निभाया क्योंकि यह पूरी तरह से अलग और काफी चैलेंजिंग था। बॉबी ने कहा, “एक एक्टर को किसी और का रोल भाने का मौका मिलता है, और मैं अपने करियर में इस अनुभव को एन्जॉय कर रहा हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “हम इस शो में वही दिखा रहे हैं, जो हमारे समाज में हो रहा है। इसी वजह से दर्शक इससे खुद को जोड़ पाते हैं और यह सीरीज लोगों के बीच काफी पॉपुलर भी हुई है।”

प्रकाश झा ने बॉबी देओल को क्यों चुना?

सीरीज के निर्माता प्रकाश झा ने बताया कि बाबा निराला जैसे नेगेटिव और खतरनाक किरदार के लिए उन्होंने बॉबी देओल को इसलिए चुना क्योंकि उनकी शक्ल मासूम सी लगती है। उन्होंने बताया, “हम चाहते थे कि बाबा निराला का किरदार ऐसा हो, जिसे दर्शक शुरुआत में एक हीरो समझें, लेकिन धीरे-धीरे उसकी असली सच्चाई सामने आए। बॉबी की मासूमियत और उनकी एक्टिंग स्किल्स ने इस किरदार को और भी असरदार बना दिया।”

बॉबी देओल ने परिवार को क्यों नहीं बताया?

बॉबी देओल ने बताया कि उन्होंने आश्रम सीरीज के बारे में किसी को नहीं बताया था। उन्होंने कहा,”मुझे पहले हीरो के रोल नहीं मिल रहे थे, तो मैंने किसी को इस शो के बारे में नहीं बताया, बस पत्नी को पता था।” लेकिन जब यह शो हिट हुआ, तो उनके दोस्तों और परिवारवालों ने उनकी परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की।

धर्मेंद्र और सनी देओल का कैसा था रिएक्शन?

स्पॉटबॉय को दिए गए एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने बताया कि उनके पिता धर्मेंद्र और भाई सनी देओल उनके इस नए अवतार को देखकर बहुत खुश हुए। बॉबी ने कहा, “जब शो हिट हुआ, तो मेरे पिता और भाई को कई फोन कॉल्स आए। वे बहुत खुश थे कि मैं कुछ अलग करने में सफल हुआ और अपनी पुरानी इमेज से बाहर निकल पाया।” बॉबी देओल ने बताया कि वह लंबे समय से अच्छे काम की तलाश में थे, लेकि

यह भी पढे़ं:  Chhaava Box Office Collection Day 6: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’, जानें अब तक कितनी हुई कमाई

‘आश्रम 3 पार्ट 2’ में क्या है खास?

आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 में दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि पम्मी, बाबा निराला से बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बार कहानी और भी रोमांचक होगी और बाबा निराला के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। बता दें कि यह शो 27 फरवरी 2025 को MX प्लेयर पर स्ट्रीम होगा। अब देखना यह होगा कि बॉबी देओल का यह किरदार दर्शकों पर कितना असर डालता है और क्या यह सीजन पहले के मुकाबले ज्यादा धमाकेदार साबित होगा ये देखना दिलचस्प होगा।

यह भी पढे़ं: Dipika Kakar ने छोड़ा शो! Celebrity Masterchef के टॉप 9 कंटेस्टेंट्स कौन?

First published on: Feb 20, 2025 08:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.