Tuesday, 14 January, 2025

---विज्ञापन---

‘आशिक बनाया आपने 2’ से कटा इमरान हाशमी का पत्ता, इस एक्टर को मिलेगा ‘सीरियल किसर’ का टैग

Aashiq Banaya Aapne 2 Update: 'आशिक बनाया आपने 2' में इमरान हाशमी की वजह किसी दूसरे एक्टर की नए 'सीरियल किसर' के तौर पर एंट्री हो गई है।

aashik banaaya aapane 2
आशिक बनाया आपने 2

Aashiq Banaya Aapne 2 Update: हर मूवी लवर ने ‘आशिक बनाया आपने’ फिल्म जरूर देखी होगी। इस फिल्म की कहानी से लेकर गानों ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। साल 2005 में रिलीज हुई इस फिल्म में इमरान हाशमी, तनुश्री दत्ता और सोनू सूद लीड रोल में नजर आए थे। इतने साल बाद अब फिल्म के सीक्वल ‘आशिक बनाया आपने 2’ को लेकर चर्चा तेज हो गई है और इस बीच फिल्म के लीड एक्टर को लेकर बड़ा उलटफेर हुआ है।

इमरान हाशमी की हुई छुट्टी (Aashiq Banaya Aapne 2 Update)

‘मर्डर’, ‘आशिक बनाया आपने’, ‘जन्नत’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ किसिंग सीन के जरिए इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। इन फिल्मों के चलते ही इमरान हाशमी को ‘सीरियल किसर’ का टैग भी मिला है। मगर ‘आशिक बनाया आपने 2’ को लेकर सामने आए लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, इमरान हाशमी की फिल्म के सीक्वल से छुट्टी हो गई है।

‘सीरियल किसर’ बनेगा ये एक्टर

खबर है कि फिल्म के सीक्वल से ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फेम एक्टर सनी सिंह ने इमरान हाशमी को रिप्लेस किया है। बताया जा रहा है कि इमरान ने खुद ‘आशिक बनाया आपने 2’ से खुद को साइड किया है। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इसे लेकर कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है। फिल्म के सीक्वल को भी आदित्य दत्त ही डायरेक्ट करने वाले है, इन्होंने ही पहले पार्ट का भी निर्देशन किया था।

यूके में होगी शूटिंग (Aashiq Banaya Aapne 2 Update)

बताया जा रहा है कि आदित्य दत्त के निर्देशन में बनने वाली फिल्म आशिक बनाया आपने 2′ का 40 दिनों का शेड्यूल यूके में शुरु होने जा रहा है। फिल्म की बाकी कास्ट को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है, कि कौन तनुश्री और सोनू सूद के किरदार को रिप्लेस करने वाला है। मगर फैंस फिल्म के सीक्वल को देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं और वो फिल्म से जुड़ी जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी देखें- 

यह भी पढ़ें: Emraan Hashmi की इस फिल्म ने पाकिस्तान में मचा दी थी भगदड़

First published on: Mar 05, 2024 04:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.