बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर की फिल्म का भी फैंस को बेहद बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, अब आमिर ने खुद फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट दे दिया है। उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं कि ये फिल्म कब रिलीज होगी?
सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी फिल्म?
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर खुलकर बात की है। आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट और कहानी से जुड़े अहम खुलासे किए हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि सितारे जमीन पर 20 जून 2025 को रिलीज होगी। आमिर ने फिल्म की थीम के बारे में बात करते हुए कहा कि यह मेंटल हेल्थ जैसे गंभीर विषय को हल्के-फुल्के और मनोरंजक अंदाज में पेश करेगी। उन्होंने कहा, “जब आप मेरा किरदार देखेंगे, तब आपको समझ आएगा कि मैं क्या कहना चाहता हूं।” रिलीज डेट सामने आने के बाद से फैंस का उत्साह काफी बढ़ गया है।
‘रेड 2’ के साथ दिखेगा फिल्म का ट्रेलर
आमिर खान की फिल्म सिर्फ अपनी कहानी को लेकर बात करने के साथ-साथ कई और मुद्दों पर बात की। बता दें कि सितारे जमीन पर फिल्म अपने ट्रेलर रिलीज को लेकर भी चर्चा में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितारे जमीन पर का ट्रेलर अजय देवगन की फिल्म रेड 2 के साथ बड़े पर्दे पर 1 मई को लॉन्च किया जाएगा। इससे दोनों फिल्मों को एक साथ प्रचार का फायदा मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: ‘धर्म कभी गलत नहीं होता…’, पहलगाम हमले पर शोएब इब्राहिम ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स को दिया ये जवाब
मेंटल हेल्थ के मुद्दे को नए अंदाज में पेश करेगी फिल्म
आमिर खान ने इस बातचीत में यह भी कहा कि फिल्म में मेंटल हेल्थ जैसे अहम मुद्दे को दिखाया गया है। इस गंभीर मुद्दे को काफी सकारात्मक और संवेदनशील तरीके से दिखाया गया है। उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी लोगों को सोचने पर मजबूर करेगी, लेकिन इसे इस तरह से दिखाया जाएगा कि दर्शकों को हल्कापन और उम्मीद भी महसूस हो। बता दें कि इस फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख और दर्शील सफारी भी नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: पैपराजी को देखकर छिपीं अनन्या पांडे, सुहाना खान ने दिए ऐसे रिएक्शन्स, फैंस रह गए दंग