Aamir Vs ranbir: बीते मंगलवार को आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें AKvsRK लिखा हुआ था। इसको लेकर आलिया ने कहा था कि मेरे दोनों फेवरेट सुपरस्टार आपस में भिड़ने जा रहे हैं। हालांकि अब उस पोस्टर की सच्चाई सामने आ गई है। वह पोस्टर ड्रीम 11 का एक एडवरटाइज था, जिसमें कई क्रिकेटर और फिल्म स्टार देखने को मिले।
22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होने जा रहा है। इसका फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में सभी फैंस अपनी पसंदीदा टीमों को चीयर करने के लिए भी रेडी हैं। इसी बीच मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार्स आमिर और रणबीर आपस में भिड़ रहे हैं।
ऋषभ पंत चाहते थे फोटो लेना
रोहित शर्मा द्वारा शेयर की गई वीडियो की शुरुआत एक पार्टी से होती है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर आमिर खान सबसे पहले रोहित शर्मा से ऑस्ट्रेलिया में खेले गए भारत के मैच में बात कर रहे होते हैं, इतने में वहां पर ऋषभ पंत आते हैं और बोलते हैं कि आमिर भाई एक फोटो मिलेगा क्या? आमिर हां करते हैं तो ऋषभ पंत कहते हैं कि नहीं वो रणबीर के साथ चाहिए, मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं।
इतने में आमिर चौंकते हुए स्माइल करते हैं और कहते हैं कि अरे फोटो क्या पप्पी भी देगा, अपना ही बच्चा है। आ चल। आमिर इसके बाद रणबीर के पास जाते हैं और कहते हैं कि ऋषू देखो तुम्हारी जनरेशन का सबसे बड़ा स्टार, रणवीर सिंह। इसके बाद वो रणबीर के गाल पकड़ लेते हैं और रणबीर गुस्से में आमिर के हाथों को अपने गाल से हटाते हैं।
सिंह नहीं कपूर!
इसके बाद रणबीर कपूर आमिर से कहते हैं कि सिंह नहीं कपूर। तो आमिर कहते हैं कि दोनों ही हैंडसम मुंडे हैं। एक ही बात है। इस पर भड़कते हुए रणबीर हार्दिक पांड्या से कहते हैं कि ऐसे कैसे कपूर को सिंह बोल दिया। अगर मैं आमिर को सलमान बोल दूं तो? इतने में आमिर कहते हैं कि तू मुझे सलमान बोल दे आई डोंट माइंड। बस अरबाज नहीं बोल। पीछे अरबाज खान कहते हैं कि सोहेल पर बिल फाड़ देता, इतने में आमिर कहते हैं कि यार मैं अभी तेरी तारीफ कर रहा था।
सठिया गए हैं
इतने में रणबीर आर अश्विन से कहते हैं कि 60 के हो गए हैं, सठिया गए हैं। रिटायर होने को बोलो इनसे। इतने में आर अश्विन कहते हैं कि वैसे 40 के बाद भी रिटायरमेंट हो सकता है। रणबीर अपनी ओर इशारा करते हैं तो अश्विन अपनी ओर इशारा कर देते हैं। इतने में आवाज आती है कि यार वो रायता कहां है, इतने में हार्दिक कहते हैं कि आमिर सर ने रायता फैला दिया। ऋषभ पंत आमिर से पूछते हैं कि क्या सर आप सच में भूल जाते हैं तो वो कहते हैं नहीं यार, वो गजनी-2 की तैयारी चल रही है।
वो खान हैं मैं खानदान हूं
रणबीर वॉशरूम में कहते हैं कि जलते हैं वो मुझसे क्योंकि वो सिर्फ खान हैं और मैं खानदान हूं। इतने में बगल में खड़े जैकी श्रॉफ कहते हैं कि भिडूं तुझसे टिश्यू मांगा है और तू इश्यू बना रहा है।
बहरा नहीं हूं मैं!
आमिर ऋषभ पंत से कहते हैं कि आजकल के यंगस्टर्स का ईगो उनके बॉक्सऑफिस कलेक्शन से बड़ा होता है। इतने में रणबीर कहते हैं कि सुनाई दे रहा है मुझे बहरा नहीं हूं मैं! इस पर आमिर कहते हैं कि हां तो सुन ले। रणबीर कहते हैं कि मेरा सिर घूम रहा है। इस पर आमिर कहते हैं कि सर तो मैं हूं तेरा रिस्पेक्ट से बात कर। इतने में रोहित शर्मा आते हैं और कहते हैं गाइज ये कोई लड़ने की जगह है तो आमिर कहते हैं कि सही कहा कैप्टन ने , फील्ड पर सैटेल करते हैं।
आमिर खान 11 अगेन्स रणबीर सिंह 11 तो रणबीर कहते हैं कि कपूर, इस पर आमिर कहते हैं हां वही, टीम में गेम चेंजर होना चाहिए। इस कारण ऋषू अपनी टीम में। रणबीर कहते हैं कि हर एक टीम में अग्रेसन होना चाहिए इस कारण हिटमैन मेरी टीम को कैप्टन। रोहित कहते हैं कि कब तो रणबीर कहते हैं अब। आमिर कहते हैं कि बच्चा एक भी कच्चा खिलाड़ी भारी पड़ेगा। इस पर रणबीर कहते हैं कि ऋषू आमिर सर को टीम से निकाल दे। इतने में दोनों लड़ने लगते हैं। हार्दिक पंड्या बुमराह से पूछते हैं कि तू किसकी टीम ज्वाइन करेगा तो बुमराह कहते हैं कि इससे तो अच्छा मैं रिटायर हो जाऊं और इसके साथ ही एड खत्म हो जाता है।
Rivalries ka season ek baar phirse shuru hogaya hai 🔥🔥
Sides chunne ke liye ready ho na? 😁@Dream11 #AapkiTeamMeinKaun #Ad #Collab pic.twitter.com/MoJTx4Y5hH— Rohit Sharma (@ImRo45) March 12, 2025