Aamir Khan Rejected Shahrukh Khan Movie: बॉलीवुड में अक्सर एक्टर्स बड़ी-बड़ी फिल्में ठुकरा देते हैं जो बाद में किसी और की झोली में जा गिरती हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जो यश चोपड़ा के डायरेक्शन बनी थी और इसके बाद भी आमिर खान ने उसे ठुकरा दिया था। बाद में ये मूवी शाहरुख खान ने की और बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। वहीं अब आमिर खान ने इसके पीछे की वजह भी रिवील की है। चलिए आपको बताते हैं आखिर हम किस मूवी की बात कर रहे हैं और आमिर ने इस पर अब क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Netflix पर देखें ये 5 लेटेस्ट रोमांटिक फिल्में, एक में दिखेगी Naga Chaitanya-Sai Pallavi की केमिस्ट्री
यश चोपड़ा की थी मूवी
शाहरुख खान एक ऐसे स्टार हैं जो अपने शुरुआती दिनों में नेगेटिव किरदार करने से नहीं कतराते थे। उन्होंने अपना नेगेटिव किरदार साल 1993 में आई ‘डर’ मूवी से शुरू किया था। ये एक रोमांटिक थ्रिलर मूवी थी, जिसमें शाहरुख ने एक सिरफिरे आशिक राहुल का किरदार निभाया था। यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
आमिर ने की रिजेक्ट
वहीं ये मूवी पहले आमिर खान को ऑफर की गई थी। आमिर ने इसे ठुकरा दिया था, जिसके बाद ये मूवी शाहरुख की झोली में जा गिरी और उन्होंने इस रोल को ऐसे निभाया जैसे ये रोल उन्हीं के लिए बना हो। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में आमिर खान ने एक इंटरव्यू में इस पर बात की है।
क्या बोले आमिर?
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इस मूवी को ना करने का कोई पछतावा है, तो उन्होंने कहा कि नहीं मुझे कोई पछतावा नहीं है। साथ ही उन्होंने वजह बताते हुए कहा, ‘ये रोल मेरे लिए नहीं था, मुझे ये बात पहले ही समझ आ गई थी। शाहरुख के अलावा कोई भी इस रोल को अच्छे से नहीं निभा सकता था। अगर मैं इसके लिए हां कर देता तो ये मेकर्स के लिए ठीक नहीं होता। मेरे पास और भी कारण थे जिसकी वजह से मैं इसे नहीं कर सका।’
मूवी की कास्ट
वहीं मूवी की बात करें तो इस मूवी में शाहरुख खान का साइको आशिक का किरदार काफी फेमस हुआ था। मूवी में उनके साथ सनी देओल और जूही चावला मुख्य भूमिका में थे। साथ ही मूवीज के गाने आज भी बहुत फेमस हैं।
यह भी पढ़ें: IIFA 2025 में करीना कपूर का दादा राज कपूर को ट्रिब्यूट, सुपरहिट गानों पर यूं दी स्पेशल परफॉर्मेंस