Saturday, 11 January, 2025

---विज्ञापन---

‘मैं तुम्हारा पति नहीं हूं…’ जब आमिर खान ने किरण राव से जताई थी नाराजगी, एक्स हस्बैंड को टॉर्चर करने पर किया खुलासा

Aamir Khan-Kiran Rao: किरण राव ने बतौर डायरेक्टर फिल्म 'धोबी घाट' से शुरुआत की। इस फिल्म में उनके एक्स हस्बैंड आमिर खान लीड रोल में थे। फिल्म के दौरान एक्टर ने सेट पर कह दिया था कि वो उनके पति नहीं हैं।

Aamir Khan-Kiran Rao
Aamir Khan-Kiran Rao

Aamir Khan-Kiran Rao: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्ममेकर किरण राव एक जाना-माना नाम हैं। पिछले साल इनकी फिल्म ‘लापता लेडीज’ के चर्चे खूब हुए। फिर यह फिल्म ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी। इसी बीच फिल्मों के बारे में बात करते हुए किरण राव ने अपने एक्स हस्बैंड आमिर खान के साथ ‘धोबी घाट के बारे में बात की है। उन्होंने बताया है कि शूटिंग के दौरान कैसे वो एक्टर को टॉर्चर करती थीं।

आमिर खान को किया सेट पर ‘टॉर्चर’

किरण राव ने साल 2010 में फिल्म ‘धोबी घाट’ से डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया। इस फिल्म में आमिर खान लीड रोल में थे। एक इंचरव्यू में बात करते हुए किरण राव ने खुलासा किया कि ‘धोबी घाट’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने आमिर खान को काफी परेशान किया। उन्होंने बताया, “मैं सेट पर सभी के साथ शांत रहती थी ताकि ऐसा लगे कि मैं जानती हूं कि मैं क्या कर रही हूं। लेकिन आमिर को लेकर मैं ऐसा नहीं थी। मैं उन पर चिल्ला सकती थी क्योंकि वो मेरे पति थे।”

जब आमिर ने पति बनने से कर दिया था इनकार

किरण ने बताया कि शूटिंग के दौरान वह आमिर की बातों को उनके द्वारा दिए गए कई सुझावों को इग्नोर कर देती थीं। किरण के इस बर्ताव से आमिर खान परेशान हो गए थे। आमिर खान ने परेशान होकर एक दिन किरण राव से कहा कि वो उनके पति नहीं हैं। एक्टर ने कहा, “सेट पर मैं आपका पति नहीं हूं, मुझे बाकी एक्टर्स की तरह ही ट्रीट करें।” आमिर की इस बात से किरण राव को काफी अफसोस हुआ था। उन्होंने इसके बाद एक्टर से अपनी गलती के लिए माफी मांगी थी।

फिल्म ‘धोबी घाट’ के बारे में

किरण राव ने साल 2010 में फिल्म ‘धोबी घाट’ से अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में आमिर खान लीड रोल में थे। प्रतीक बब्बर, मोनिका डोगरा, और कृति मल्होत्रा जैसे स्टार्स ने भी अहम भूमिका निभाई। इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर भी रिलीज किया गया और इसका टाइटल ‘मुंबई डायरीज’ और ‘बॉम्बे डायरीज रखा गया। फिल्म ‘धोबी घाट’ का बजट कम ही था लेकिन इसे क्रिटिक्स और दर्शकों का काफी प्यार मिला था।

Kiran Rao reveals she married Aamir Khan 'more because of her parents' pressure; says, “Marriage tends to stifle, especially women” : Bollywood News - Bollywood Hungama

यह भी पढे़ं:  हिट पर हिट देने के बाद भी सुपरस्टार नहीं कहलाया ये एक्टर, शादीशुदा होते हुए एक्ट्रेस से रचाई शादी

कैसा है किरण और आमिर का रिलेशन

किरण राव और आमिर खान ने शादी के 16 तक साथ रहे। अचानक से दोनों ने साल 2021 में अलग होने का फैसला ले लिया। कपल के तलाक के बाद भी दोनों ने एक-दूसरे के साथ दोस्ती बरकरार रखी। अब भी दोनों एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं और साथ में काम भी करते हुए देखा गया है। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म ‘लापता लोडीज’ में आमिर खान और किरण राव दोनों का योगदान रहा।

यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18 में Shrutika के बाद एक और शॉकिंग एविक्शन, टॉप 5 की रेस से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट

First published on: Jan 11, 2025 01:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.