Mohanlal Honoured Dada Saheb Phalke Award: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। ये अवॉर्ड समारोह आज 23 सितंबर, 2025 को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मोहनलाल को इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए इस सम्मान से सम्मानित किया है। इस खास पल पर मोहनलाल ने स्टेज से इमोशनल स्पीच दी। साथ ही अवॉर्ड पाने के बाद अपनी खुशी जाहिर की है।
अवॉर्ड मिलने पर गदगद हुए सुपरस्टार
सुपरस्टार मोहनलाल ने अपनी स्पीच में कहा, ‘ये अवॉर्ड हासिल करने के बाद मैं बहुत प्राउड और थैंकफुल फील कर पा रहा हूं। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधि के रूप में, मैं इस नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होने वाला स्टेट का सबसे कम उम्र का और अब तक का दूसरा व्यक्ति होने पर बहुत विनम्र हूं। ये पल सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि पूरे मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का है।’
#WATCH | Delhi: 71st National Film Awards | Dadasaheb Phalke Award recipient Actor Mohanlal says, "…This is not a dream come true. This is something far greater. It's magical. It's sacred…"
— ANI (@ANI) September 23, 2025
He says, "As a representative of the Malayalam film industry, I am deeply humbled to… pic.twitter.com/x1z6veIslh
यह भी पढ़ें: ‘ये मेरे करियर का पहला…’, नेशनल अवॉर्ड मिलने पर क्या बोलीं Rani Mukerji?
इंडस्ट्री और ऑडियंस को किया समर्पित
मोहनलाल ने दादा साहब फाल्के अवॉर्ड में अपना नाम सुनने के बाद जो सबसे पहले फील किया, उसे याद करते हुए आगे कहा, ‘मैं न सिर्फ इस सम्मान से, बल्कि हमारी सिनेमाई परंपरा की आवाज को आगे बढ़ाने के सौभाग्य से अभिभूत हूं।’ सुपरस्टार ने मलयालम इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों को इसका क्रेडिट दिया और अवॉर्ड को इंडस्ट्री और ऑडियंस, दोनों को समर्पित किया।
सिनेमा मेरी आत्मा की धड़कन
सुपरस्टार ने आगे कहा, ‘मैंने कभी इसकी कल्पना नहीं की थी, अपने सबसे अजीब सपने में भी नहीं।’ उन्होंने फिल्मी लवर्स की पीढ़ियों तक गूंजने वाले एक इमोशनल स्पीच को खत्म करते हुए कहा, ‘सिनेमा मेरी आत्मा की धड़कन है, जय हिंद।’ गौरतलब है कि मोहनलाल को आखिरी बार फिल्म ‘L2 एम्पुरान’ और ‘हृदयपूर्वम’ में देखा गया है।