Vikrant Massey Viral video: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मेसी किसी पहचान की जरूरत नहीं है। एक्टर हाल ही में फिल्म 12वी फेल में नजर आए थे, इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। विक्रांत मेसी हमेशा अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बीच एक्टर का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो कैब ड्राइवर से बहस करते दिख रहे हैं। वीडियो में कैब ड्राइवर को आप एक्टर की शिकायत कर रहा है और एक्टर कैब में पीछे बैठे हुए नजर आ रहे हैं। कैब ड्राइवर ने एक्टर के साथ बहस के वीडियो को वायरल कर उनकी हर जगह किरकिरी कर दी है। चलिए जानते है कि क्या है इस वायरल वीडियो में…
विक्रांत मेसी की कैब ड्राइवर से बहस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कैब ड्राइवर और एक्टर विक्रांत मेसी के बीच किराए को लेकर बहस हो रही है। वीडियो में पहले सिर्फ आवाज सुनाई देती है, जिसमें कैब ड्राइवर और विक्रांत मेसी लोकेशन पर पहुंचने पर किराए को लेकर बहस कर रहे हैं। ड्राइवर बोलता है कि इतना पैसा हुआ है उतना देना होगा। उस पर विक्रांत उनसे बोलते है कि जब निकले थे, तो साढ़े चार सौ रुपये बता रहा था। इस दौरान एक्टर इन बात से अनजान है कि कैब ड्राइवर उनकी वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है, मगर वो एकदम से फोन को सामने लाता है और बोलता है, ‘मेरा नाम आशीष है। मैने अपने पैसेंजर को उनकी लोकेशन पर पहुंचा दिया है और वो मुझे पैसे नहीं दे रहे हैं। बहसबाजी कर रहे हैं.. उल्टा मेरे साथ गाली गलौच कर रहे हैं।’
किराया बढ़ने पर हुई लड़ाई
तभी एक्टर उसकी बात को काटकर बोलते है, ‘ गाली गलौच कर रहे हैं। कैमरा क्यों निकाल लिया, धमका रहे हो तुम। जायज बात कर रहा हूं मैं। ये अचानक पैसे कैसे बढ़ गए ये नहीं चलेगा।’ उनकी बात पर कैब ड्राइवर बोलता है, ‘ क्यों नहीं चलेगा सर… इसमें मेरी क्या गलती है। यह तो ऐप वालों की मनमानी है, इसमें तो ऐप वालों की गलती है।’ विक्रांत फिर कहते हैं, भाई साहब वही तो मैं कह रहा हूं। मैं कहां कह रहा हूं आपकी गलती है, आप खुद कह रहे ऐप वालों की मनमानी है और ये मनमानी कहां चलेगी।
मनमानी नहीं चलेगी- विक्रांत मेसी
कैब ड्राइवर बोलता है, ‘सर आप इतना पैसा कमाते हो, इतना पैसा होगा आपके पास..फिर भी आप बहस कर रहे हो।’ विक्रांत कहते है, ‘पैसा हो या ना हो… मेहनत का है ना। आप खुद कह रहे ये ऐप वालों की मनमानी है और ये नहीं चलेगा।’ विक्रांत मेसी और कैब ड्राइवर का यह वीडियो रियल है या रील। फिलहाल इसे लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है, जब तक एक्टर की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आता है।
यह भी पढ़ें: Anupamaa में अब नहीं दिखेगा ‘तोशू’, 4 साल बाद शो छोड़ने पर Aashish Mehrotra का बड़ा खुलासा