Film Titanic: 1997 में रिलीज हुई जेम्स कैमरून की फिल्म ‘टाइटैनिक’ ने न केवल फैंस के दिलों में जगह बनाई, बल्कि 11 ऑस्कर जीतकर इतिहास भी रच दिया। इस फिल्म ने इतिहास रच दिया। ये एक उदाहरण है सिनेमेटिक आर्ट और टेक्नोलॉजी का। आइए जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग कैसे हुई, इसमें कितना खर्च हुआ, जहाज कैसे बनाया गया, और इसे कहां शूट किया गया, फिल्म ने कितनी कमाई की है।
फिल्म का बजट और कमाई
‘टाइटैनिक’ अपने समय की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म का कुल बजट 20 करोड़ डॉलर (लगभग 1,600 करोड़ रुपये) था। प्रोडक्शन टीम ने हर सीन को वास्तविकता के करीब लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। इस फिल्म ने लगभग 14 हजार करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म की कमाई बजट के लगभग 11-12 गुना कमाई की थी।
कैसे बनाया गया जहाज?
‘टाइटैनिक’ फिल्म में दिखाए गए टाइटैनिक जहाज को असली जैसा दिखाने के लिए, प्रोडक्शन टीम ने मेक्सिको में ‘बाजा स्टूडियो’ में एक बड़ा सा सेट तैयार किया। यह जहाज असली टाइटैनिक के साइज का 90% हिस्सा था। इसे बनाने के लिए लकड़ी, स्टील के साथ बाकी की सभी चीजें यूज की गई थीं। जहाज के इंटीरियर को बहुत ही बारीकी से डिजाइन किया गया, जिसमें असली टाइटैनिक के डाइनिंग हॉल, सीढ़ियां और कमरे का डिजाइन को कॉपी किया गया।
शूटिंग की लोकेशन
फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से ‘मेक्सिको के बाजा स्टूडियो’ में की गई, जहां भारी भरकम पानी के टैंक बनाए गए। जहाज के डूबने वाले सीन्स को शूट करने के लिए इन टैंकों को यूज किया गया था। इसके अलावा, कुछ सीन्स की शूटिंग ‘कनाडा के नोवा स्कोटिया’ और ‘कैलिफोर्निया’ में भी हुई। आइसबर्ग और मरीन वाले सीन को कंप्यूटर जनरेटेड इफेक्ट्स (CGI) की मदद से शूट किया गया था। फिल्म के डूबने वाले सीन को शूट करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत लगी थी। ये सीन काफी खतरनाक था जिसमें पानी, आग और विस्फोट का इस्तेमाल किया गया था। शूटिंग के दौरान स्टार्स से लेकर क्रू मेंबर और मेकर्स कई बार घायल हुए। फिर भी उन्होंने इस फिल्म को बनाने में जान लगा दी।
यह भी पढे़ें: 3 शादियां और 2 बार तलाक, पहली बॉलीवुड फिल्म सुपरहिट, जानें कौन हैं ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस?
जेम्स कैमरून की कड़ी मेहनत
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘टाइटैनिक’ के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने इसको बनाने के लिए खुद टाइटैनिक के मलबे का दौरा किया था। उन्होंने असली घटना को वास्तविक रूप में दिखाने के लिए रिसर्च टीम के साथ 12 बार समुद्र में गोता लगाया था। फिल्म के हर छोटे से छोटी डिटेल पर उन्होंने ध्यान दिया। इस वजह से ही फिल्म की कहानी इतनी शानदार और इंपैक्टफुल बन पाई। जेम्स कैमरून के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘टाइटैनिक’ ने न केवल 11 ऑस्कर जीते। यह फिल्म आज भी सबसे बेहतरीन रोमांटिक और डिजास्टर फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड सेट किया। ‘टाइटैनिक’ एक ऐसी फिल्म है जो इंडस्ट्री के इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी।
फिल्म ‘टाइटैनिक’ कास्ट
फिल्म ‘टाइटैनिक’ की कहानी जैक और रोज के इमोशनल जर्नी के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें ‘लियोनार्डो डिकैप्रियो’ ने जैक डॉसन का रोल निभाया है जो एक गरीब लेकिन खुशहाल आर्टिस्ट होता है। ‘केट विंसलेट’ ने रोज डेविट बुकेटर का रोल किया, जो एक अमीर परिवार की लड़की है लेकिन के इंडिपेंडेट होना चाहती थी। इनके अलावा, बिली जेन ने रोज के मंगेतर कैल होक्ली का रोल किया। जबकि कैथी बेट्स ने फ्रेंडली लेडी ब्राउन का रोल निभाया।
यह भी पढे़ें: Bigg Boss 18 के एविक्शन पर शॉकिंग फैसला, इन कारण से कोई बेघर नहीं