Vikram Vedha Box Office Collection Day 2: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) बीते 30 सितंबर को सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है। ओपनिंग डे पर इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाई गई थीं, मगर वो पूरा ना हो सकीं। दूसरे दिन ‘विक्रम वेधा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। आइए अब बताते हैं आपको दूसरे दिन का कलेक्शन…
#VikramVedha trended poorly on its Day-2 at the box office..
Friday – 10.25 cr
Saturday- ₹ 12.75 crTwo days total- ₹ 23 cr nett
First weekend would be in the range of ₹ 37-38 cr nett. pic.twitter.com/PIRtG58jpY
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) October 2, 2022
‘विक्रम वेधा’ और साउथ फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ की टक्कर
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे दिन यानि शनिवार को फिल्म ने करीबन 13 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। जबकि पहले दिन फिल्म ने 10.25 का बिजनेस किया। अब इस फिल्म ने टोटल 23 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर ‘विक्रम वेधा’ की टक्कर में साउथ ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ भी रिलीज हुई थी। बता दें कि ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ ने दो दिन में पूरे भारत में 64 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है। बरहाल ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा देशभर में 4007 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, जबकि भारत के अलावा 104 देशों में ये 1633 स्कीन्स पर रिलीज हुई है। इस तरह दुनियाभर में इस फिल्म को 5640 स्क्रीन्स मिली हैं।
#PonniyinSelvan trending tremendously well in Tamil Nadu as it raked ₹ 37 cr nett in Two days in the state.
Friday – ₹ 19.50 cr
Saturday- ₹ 17.50 crRest of India Two days biz – ₹ 27 cr nett ( Hindi ₹ 4.50 cr )
All India 2 days net biz- ₹ 64 cr nett !! #PS1
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) October 2, 2022
गैंगस्टर के रोल में नजर आए Hrithik Roshan
‘विक्रम वेधा’ के इस हिंदी रीमेक को बनाने में तकरीबन 175 करोड़ की लागत आई है। ये फिल्म तमिल की सुपरहिट फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का हिंदी रीमेक है। ‘विक्रम वेधा’ की कहानी की बात करें तो ये ‘विक्रम-बेताल’ की लोकप्रिय भारतीय लोक कथा से प्रेरित है, जिसमें ऋतिक गैंगस्टर ‘वेधा’ का किरदार निभाते दिखाई दे रहे हैं। जबकि सैफ अली खान पुलिस अधिकारी ‘विक्रम’ का रोल अदा कर रहे हैं। मूवी में ऋतिक और सैफ के साथ-साथ राधिका आप्टे भी अहम रोल में नजर आ रही हैं। ‘विक्रम वेधा’ को पुष्कर-गायत्री ने डायेरक्ट किया है।
यहाँ पढ़िए – बॉक्स ऑफिस से जुड़ी ख़बरें