Friday, 22 November, 2024

---विज्ञापन---

Thor Love and Thunder B’O Collection Day 4: पहले वीकेंड पर ‘थॉर-लव एंड थंडर’ का बजा डंका, जानें टोटल कलेक्शन

Thor Love and Thunder B’O Collection Day 4: आज की युवा पीड़ी में हॉलीवुड फिल्मों का काफी क्रेज देखने को मिलता है। यही वजह है कि सिनेमाघरों पर आजकल हॉलीवुड फिल्मों का डंका बज रहा है। अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘थॉर-लव एंड थंडर’ को भी सिनेमाघरों पर बेहद पसंद किया जा रहा […]

Thor Love and Thunder B’O Collection Day 4: आज की युवा पीड़ी में हॉलीवुड फिल्मों का काफी क्रेज देखने को मिलता है। यही वजह है कि सिनेमाघरों पर आजकल हॉलीवुड फिल्मों का डंका बज रहा है। अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘थॉर-लव एंड थंडर’ को भी सिनेमाघरों पर बेहद पसंद किया जा रहा है। ये फिल्म 7 जुलाई को ही सिनेमाघरों पर दस्तक दे चुकी है। ‘थॉर-लव एंड थंडर’ ने चौथे दिन के बिजनेस से सबको हैरान कर दिया है। बता दें कि दर्शकों ने फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है।

और पढ़िए – फैंस पर चढ़ा थलापति विजय की फिल्म ‘बीस्ट’ का खुमार, देखें पहले दिन के आंकड़े

जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन यानि बृहस्पतिवार को 18.60 करोड़ रुपये, दूसरे दिन शुक्रवार को 11.50 करोड़ रुपये, तीसरे दिन शनिवार को 16.80 करोड़ रुपये और रविवार को 18.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 64.80 हो गया है, जिसके चलते ‘थॉर-लव एंड थंडर’ हॉलीवुड सिनेमा की इस साल का 5वीं बड़ी फिल्म बन चुकी है, जिसने सबसे ज्यादा बिजनेस किया है। बता दें कि ये फिल्म साल 2011 में आई फिल्म ‘थॉर’ का चौथा पार्ट है, जिससे थंडर का देवता यानी क्रिस हेम्सवर्थ ने पूरे तीन साल बाद पर्दे पर वापसी की है। बता दें कि इंडिया में इस फिल्म को 2,800 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।

 

और पढ़िए – बॉक्स ऑफिस पर बेहद धीमा पड़ा राजामौली की फिल्म का कलेक्शन, जानें इसकी बड़ी वजह

 

आगे बता दें कि ऑस्कर-विजेता तायका वेट्टी के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) के साथ-साथ टेसा थॉम्पसन, नताली पोर्टमैन और क्रिश्चियन बेल, जैसे कई बड़े कलाकार अपना अभिनय दिखा रहे हैं, जिन्होंने एमसीयू में डेब्यू किया है। यही नहीं भारतीय सिनेमा में ये फिल्म एक दिन पहले 7 जुलाई को इंगलिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की गई है। जबकि यूएस में ये 8 जुलाई यानि आज के दिन सिनेमाघरों पर रिलीज की गई है।

 

यहाँ पढ़िए बॉक्स ऑफिस  से जुड़ी ख़बरें

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Jul 11, 2022 01:23 PM