The Raja Saab Box Office: सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ की अब बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार धीमी हो गई है. फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है. फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की जबरदस्त कमाई के साथ शुरुआत की, लेकिन बाद में इसकी कमाई 10 करोड़ रुपये से नीचे तक सिमट गई. फिल्म का कलेक्शन लगातार गिरता जा रहा है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मकर संक्रांति के मौके पर प्रभास की द राजा साब ने बुधवार को 5.25 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह रिलीज के छह दिनों के अंदर इसका इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 125.12 करोड़ रुपये है. अबतक फिल्म 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है.
7वें दिन की कमाई
रिपोर्ट्स की मानें तो, द राजा साब का बजट 300 करोड़ रुपये है. ऐसे में आने वाले दिनों फिल्म को तेजी से कमाई करनी होगी. हालांकि मौजूदा रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका कलेक्शन कुछ खास नहीं है. बात करें इसके 7वें दिन की कमाई के बारे में तो अभी तक फिल्म ने 4.16 करोड़ रुपये कमाए हैं. हालांकि की ये अनुमानित आंकड़ा है और अभी शाम के शोज के आंकड़े आने बाकी हैं.
बजट निकालना भी होगा मुश्किल
एक हफ्ते की कमाई देखने तो प्रभास की इस फिल्म ने कुल 125 करोड़ की कमाई की है. ऐसे में इसके लिए अपना बजट निकालना काफी मुश्किल भरा होने वाला है. फिल्म में प्रभास के अलावा मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, संजय दत्त, बोमन ईरानी जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं.