The Raja Saab Box Office Collection Day 1: बाहुबली स्टार प्रभास और संजय दत्त की फिल्म ‘द राजा साहब’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसको लेकर फैंस की काफी एक्साइटमेंट और क्रेज देखने को मिल रहा था. जिसका असर हमें फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन में भी देखने को मिला. फिल्म ने पहले दिन जितनी भी कमाई की उसमें नाइट शो की कलेक्शन का काफी बड़ा योगदान है. चलिए आपको ‘द राजा साहब’ के पहले दिन का कलेक्शन बताते हैं. साथ ही ये भी बताएंगे कि फिल्म ने रात में कितनी कमाई की?
‘द राजा साहब’ का ओपनिंग डे कलेक्शन
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास और संजय दत्त की फिल्म ‘द राजा साहब’ ने पहले दिन 54.15 करोड़ के शानदार कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी ओपनिंग की. इसके साथ ही फिल्म ने पहले ही दिन ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि फिल्म की इस जबरदस्त कमाई में मूवी के नाइट शो का बहुत बड़ा योगदान है.
रात में इतनी करोड़ बढ़ी फिल्म की कमाई
पहले दिन ही 54.15 करोड़ कमाने वाली फिल्म ‘द राजा साहब’ ने शाम 6 बजे तक सिर्फ 19.19 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, फिल्म के नाइट शो में मूवी ने कुल 34.96 करोड़ का कलेक्शन किया. इससे साफ है कि फिल्म ने अकेले रात में इतने करोड़ की कमाई की. पहले दिन इसकी तेलुगु ऑक्यूपेंसी कुल 57.16% रही, जिसमें सुबह के शो में 50.92%, दोपहर के शो में 50.82%, शाम के शो में 57.70%, और रात के शो में 69.20% रही. वहीं, हिंदी में इसकी कुल ऑक्यूपेंसी 15.63% रही.
‘द राजा साहब’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इसके अलावा, अगर प्रभास की फिल्म ‘द राजा साहब’ के पहले दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बात करें तो वो भी बहुत ही शानदार रहा. Sacnilk.com के अनुसार प्रभास की फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड में 90 करोड़ का कलेक्शन किया है.