Diplomat Box Office Collection Day-4: जॉन अब्राहम की नई थ्रिलर ड्रामा मूवी ‘द डिप्लोमैट’ होली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई। मूवी ने ओपनिंग डे पर ही बेहतरीन कमाई की। वहीं वीकेंड पर जहां मूवी की कमाई में उछाल देखने को मिला तो वहीं अब फिल्म की कमाई में गिरावट नजर आ रही है। चौथे दिन मूवी की कमाई ओपनिंग डे की कमाई से बहुत कम आंकी गई। आइए आपको भी बताते हैं मूवी ने चौथे दिन कितनी कमाई की और अब तक का कलेक्शन कितना हो चुका है?
यह भी पढ़ें: MX Player की ‘एक बदनाम आश्रम’ OTT पर बनीं नंबर 1, टॉप 5 में आया मलाइका अरोड़ा का शो
मूवी की चौथे दिन की कमाई
जॉन अब्राहम की नई मूवी ने चौथे दिन 1.50 करोड़ की कमाई की। वहीं ‘द डिप्लोमैट’ की हिंदी में कुल ऑक्यूपेंसी 8.35% रही। मूवी के शोज की बात करें तो सुबह के शो 4.97%, दोपहर के शो 8.94%, शाम के शो 8.14% और रात के शो 11.34% रहे। वीकेंड पर इसकी कमाई में उछाल देखने को मिला।
अब तक कलेक्शन कितना?
पहले दिन मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं वीकेंड पर भी मूवी की कमाई अच्छी हुई। बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने 9.3 करोड़ का बिजनेस किया। जॉन अब्राहम की इस मूवी की अब तक की कमाई की बात करें तो 50 करोड़ में बनी इस मूवी का कलेक्शन 14.80 करोड़ हो चुका है।
मूवी की कास्ट
‘डिप्लोमैट’ की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। जॉन अब्राहम की एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है। जॉन ने मूवी में डिप्लोमैट जेपी सिंह का किरदार बखूबी निभाया है। जॉन के साथ-साथ मूवी में सादिया खतीब, प्राप्ति शुक्ला, जगजीत संधू, शारिब हाशमी, राम गोपाल बजाज और अश्वथ भट्ट मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: क्रिकेटर को किया डेट, 4 बार हुई एक्ट्रेस की सगाई,1 टूटी शादी, अब बिता रही अकेली जिंदगी