Border 2 Box Office Collection Day 7: सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा हैं. अपने रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इसकी स्टारकास्ट और कहानी को भी खूब सराहा जा रहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र दिन में 100 का आंकड़ा पार कर लिया था. बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 6 दिनों में शानदार प्रदर्शन किया और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अनुमानित 213.00 करोड़ रुपये की नेट कमाई की. आइए इसके 7वें दिन के कलेक्शन के बारे में जानते हैं.
7वें दिन की कमाई
sacnilk.com के लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने अपने रिलीज के 7वें दिन फिलहाल, सभी भाषाओं में मिलाकर लगभग 6.79 करोड़ रुपये का भारतीय नेट कलेक्शन किया है. ये अनुमानित आंकड़ा है. इसमें बदलाव संभव है. इस तरह फिल्म का टोटल कलेक्शन 219.79 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं इसका कलेक्शन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 312.63 करोड़ रुपये हो गया है.
घटती जा रहा ‘बॉर्डर 2’ का कलेक्शन
शुरुआती दिनों के मुकाबले ‘बॉर्डर 2’ की कमाई लगातार गिरती नजर आ रही है. 23 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने 30 करोड़ से अपना खाता खोला था. दूसरे दिन इसने 36.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. तीसरे दिन इसने 54.5 करोड़, चौथा दिन 59 करोड़. पांचवें दिन इसका कलेक्शन 20 करोड़ रुपये रहा और छठे दिन बॉर्डर 2 ने 13 करोड़ कमाए हैं.
बात करें फिल्म की तो ‘बॉर्डर 2’ एक वॉर ड्रामा फिल्म में है, जिसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह और सोनम बाजवा लीड रोल में हैं. फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है.