TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Sitaare Zameen Par के सामने Maa और Kannappa की निकली हवा, जानें अब तक कितनी की कमाई?

Box Office Collection: आमिर खान की मूवी ने काजोल और विष्णु मांचू की मूवी को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। आइए आपको भी बताते हैं इन तीनों मूवीज ने अब तक कितनी कमाई की है?

Photo Credit- Instagram

Box Office Collection: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ ने काजोल की ‘मां’ और विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’ को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। आमिर की मूवी सिनेमाघरों में 11वें दिन भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। वहीं काजोल और विष्णु मांचू की मूवीज की चौथे दिन ही हवा निकल गई है। इन दोनों मूवीज ने सितारे जमीन पर के मुकाबले बेहद कम कमाई की है। आइए आपको भी बताते हैं तीनों मूवीज की अब तक की कमाई कितनी हुई है?

यह भी पढ़ें: Ibrahim Ali Khan से पहले 5 एक्टर्स बने ऑनस्क्रीन ‘आतंकवादी’, 1 तो है सुपरस्टार

‘सितारे जमीन पर’ की कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘सितारे जमीन पर’ ने 11वें दिन भी अपनी कमाई बरकरार रखी। मूवी ने 3.75 करोड़ की कमाई की। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 14.36% रही। शोज की बात करें तो सुबह के शो 10.69%, दोपहर के शो 14.08%, शाम के शो 16.76% और रात के शो 15.92% रहे। 20 जून को रिलीज हुई इस मूवी ने 126.40 करोड़ की कमाई कर ली है।

‘मां’ मूवी ने कितनी की कमाई?

वहीं दूसरी ओर काजोल की ‘मां’ मूवी को अभी रिलीज हुए चार दिन ही हुए हैं। मूवी ने चौथे दिन 2.25 करोड़ की कमाई की। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 12.67% रही। सुबह के शो 6.97%, दोपहर के शो 14.46%, शाम के शो 14.20% और रात के शो 15.05% रहे। मूवी ने अभी तक 19.90 करोड़ का ही बिजनेस किया है। जो सितारे जमीन पर के मुकाबले अभी काफी पीछे है।

‘कन्नप्पा’ का अब तक का कलेक्शन कितना?

विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’ का भी कुछ ये ही हाल है। इस मूवी ने भी काजोल की मूवी के साथ ही सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। मूवी ने चौथे दिन 2.50 करोड़ का बिजनेस किया। इसकी तमिल ऑक्यूपेंसी 11.38% रही। जहां सुबह के शो 10.74%, दोपहर के शो 12.08%, शाम के शो 9.41% और रात के शो 13.28% रहे। मूवी ने अभी तक 25.90 करोड़ की ही कमाई की है। हालांकि ये आंकड़ा काजोल की मूवी से ज्यादा है लेकिन आमिर की मूवी से अभी भी ये मूवी पीछे है।

यह भी पढ़ें: Criminal Justice 4: ‘माधव मिश्रा’ की सीधी-सादी पत्नी, असल जिंदगी में फैशन क्वीन हैं खुशबू आत्रे

First published on: Jul 01, 2025 06:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.