---विज्ञापन---

Raid 2 से कितनी पीछे The Bhootni? जानें अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Raid 2 Vs The Bhootnii Box Office Collection: अजय देवगन की मूवी 'रेड 2' सिनेमाघरों में छाई हुई है। इसने कमाई के मामले में 'द भूतनी' को पीछे छोड़ दिया है। आइए आपको भी बताते हैं मूवीज ने कितनी कमाई की?

Raid 2 Vs The Bhootnii Box Office Collection: अजय देवगन की ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। आठ दिनों में ही मूवी ने बजट से कहीं गुना ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं दूसरी ओर मौनी रॉय और संजय दत्त की ‘द भूतनी’ ने भी ‘रेड 2’ के साथ ही सिनेमाघरों में दस्तक दी। कमाई के मामले में ये हॉरर मूवी अजय की मूवी से काफी पीछे है। आइए आपको भी बताते हैं दोनों मूवीज ने कितनी कमाई की?

यह भी पढ़ें: Marco फेम एक्टर ने रचाई सीक्रेट वेडिंग, पत्नी के साथ पहली फोटो आई सामने

‘रेड 2’ ने कितनी की कमाई?

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार आठवें दिन मूवी की कमाई में बढ़ोतरी देखी गई। मूवी ने आठवें दिन 5.15 करोड़ की कमाई की। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 11.26% दर्ज की गई। वहीं शोज की बात करें तो सुबह के शो 5.55%, दोपहर के शो 11.08%, शाम के शो 11.29% और रात के शो 17.12% दर्ज किए गए।

‘द भूतनी’ की कमाई

वहीं मौनी रॉय और संजय दत्त की हॉरर मूवी ‘द भूतनी’ बॉक्स ऑफिस पर रेंगते हुए कमाई कर रही है। मूवी ने आठवें भी मूवी की कमाई में कोई उछाल दर्ज नहीं किया गया। आठवें दिन भी मूवी ने सिर्फ 0.23 करोड़ की कमाई की। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 10.46% रही। सुबह के शो 6.16%, दोपहर के शो 11.27%, शाम के शो 9.84% और रात के शो 14.55% रहे।

कौन आगे कौन पीछे?

अब तक की कमाई के मामले में देखा जाए तो अजय देवगन और रितेश देशमुख की मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 95.65 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली है। वहीं दूसरी और ‘द भूतनी’ ने सिर्फ 4.76 करोड़ की ही कमाई की है। ‘रेड 2’ से ये कहीं गुणा ज्यादा पीछे है। इससे साफ है कि ऑडियंस को ‘द भूतनी’ से ज्यादा ‘रेड 2’ पसंद आ रही है। वहीं मूवी की कास्ट की भी काफी तारीफ की जा रही है। मूवी में अजय और रितेश के साथ-साथ वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, अमित सियाल, सुप्रिया पाठक और रजत कपूर अहम भूमिका में नजर आए हैं।

यह भी पढ़ें: Indian Idol 12 विनर पवनदीप राजन ICU से हुए शिफ्ट, अब कैसी है हालत?

First published on: May 09, 2025 06:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.