Raid 2 Box Office Collection: अजय देवगन की मूवी अभी भी सिनेमाघरों में छाई हुई है। मूवी ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी धमाकेदार कमाई से सबको चौंका दिया था। 19 दिन बाद भी मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। हालांकि कमाई अब गिरावट देखने को मिल रही है। इस मूवी ने 150 करोड़ का आंकड़ा पूरा कर लिया है। आइए आपको भी बताते हैं मूवी ने अब तक कितनी कमाई की और किन-किन मूवीज का रिकॉर्ड तोड़ा?
यह भी पढ़ें: OTT पर पूरे हफ्ते धमाल करेंगी ये फिल्में-सीरीज, एक्शन-कॉमेडी का मिलेगा डोज
मूवी की 19वें दिन की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार 19वें दिन मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 2.25 करोड़ की कमाई की। वहीं इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 14.85% रही। शोज की बात करें तो सुबह के शो 5.81%, दोपहर के शो 15.94%, शाम के शो 18.01% और रात के शो 19.62% रहे।
मूवी ने अब तक कितनी की कमाई?
मूवी ने पहले दिन 19.25 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी। साथ ही वीकेंड पर भी मूवी ने बेहतरीन कमाई की। वहीं अब तक की कमाई की बात करें तो मूवी ने 151.50 करोड़ की कमाई कर चुकी है। ये इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवीज की लिस्ट में शामिल हो गई है।
इन मूवीज का तोड़ा रिकॉर्ड
अजय देवगन की मूवी ने इस साल की कई मूवीज का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इनमें ‘आजाद’, ‘इमरजेंसी’, ‘देवा’, ‘गेम चेंजर’, ‘फतेह’ और ‘फुले’ शामिल है। कमाई के मामले में अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने इन मूवीज को धूल चटा दी है। वहीं इस साल की बड़ी हिट मूवीज में ‘छावा’, ‘स्काईफोर्स’, ‘सिकंदर’ और ‘रेड 2’ शामिल हैं।
मूवी की कास्ट
‘रेड 2’ की कास्ट की भी काफी तारीफ की जा रही है। इसमें अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। रितेश देशमुख को विलेन के अंदाज में देखकर फैंस काफी खुश हैं। वहीं मूवी में अजय और रितेश के साथ-साथ सौरभ शुक्ला, वाणी कपूर, अमिल सियाल और सुप्रिया पाठक मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: Jyoti Malhotra की वायरल फोटो ने मचाई हलचल, पाकिस्तान एम्बेसी में केक ले जाने वाले शख्स संग आईं नजर!