Maalik Vs Aankhon Ki Gustaakhiyan Box Office Collection: राजकुमार राव की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘मालिक’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं। वहीं चौथे दिन मूवी की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है। राजकुमार राव इस मूवी से अपनी ही मूवी के रिकॉर्ड तोड़ने में नाकामयाब रहे। वीकेंड पर अच्छी कमाई करने के बाद मूवी का कलेक्शन कम होता दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी ओर विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ तो बॉक्स ऑफिस पर रेंग-रेंग कर कमाई कर रही है। मूवी की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आइए आपको भी बताते हैं दोनों मूवीज ने अब तक कितनी कमाई की है?
यह भी पढ़ें: ‘Sardaar Ji 3’ विवाद के बीच पहली बार नजर आए Diljit Dosanjh, एयरपोर्ट पर दिखा उनका खास अंदाज, देखें वीडियो
‘मालिक’ ने कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘मालिक’ ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.65 करोड़ की कमाई की। वीकेंड के आंकड़ों से देखा जाए तो ये कमाई बेहद कम है। चौथे दिन इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 9.54% रही। सुबह के शो 5.12%, दोपहर के शो 9.54%, शाम के शो 10.01% और रात के शो 13.49% रहे। मूवी ने अभी तक 15.90 करोड़ की ही कमाई की है।
‘आंखों की गुस्ताखियां’ का कलेक्शन कितना?
वहीं दूसरी ओर ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की कमाई की बात करें तो चौथे दिन मूवी ने 0.15 करोड़ की ही कमाई की। विक्रांत मैसी की इस मूवी में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पहले दिन 0.3 करोड़ की कमाई करने के बाद इस मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट ही देखी जा रही है। इन चार दिनों में मूवी ने अभी तक सिर्फ 1.45 करोड़ की ही कमाई की है।
इन मूवीज का नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड
राजकुमार राव ‘मालिक’ से अपनी ही मूवी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। इनमें से ‘स्त्री 2’, ‘भूल चूक माफ’, ‘बधाई दो’ और ‘स्त्री’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इन मूवीज की कमाई का ग्राफ राजकुमार की इस लेटेस्ट मूवी से कहीं ज्यादा था। वहीं मालिक में उन्होंने पहली बार गैंगस्टर का किरदार निभाया। मूवी में उनके साथ मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में नजर आईं। हालांकि फैंस को ये जोड़ी काफी पसंद भी आ रही है। वहीं दूसरी ओर विक्रांत मैसी की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से शनाया कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
यह भी पढ़ें: Varun-Janhvi की ‘Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari’ अब इस तारीख को होगी रिलीज, फिल्म का नया पोस्टर आया सामने