Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। साथ ही मूवी को ऑडियंस काफी पसंद भी कर रही है। वहीं अक्षय कुमार की एक्टिंग की भी खूब तारीफ की जा रही है। पहले दिन कम कमाई के बाद मूवी के दूसरे दिन की कमाई में बड़ा उछाल देखा गया है। वहीं कमाई के आंकड़ों के हिसाब से मूवी ने सनी देओल की जाट को भी पीछे छोड़ दिया है। आइए आपको भी बताते हैं मूवी ने दूसरे दिन कितनी कमाई की?
यह भी पढ़ें: Netflix पर खूब देखी जा रही हैं ये 7 फिल्में, 2 तो 5 हफ्ते से कर रहीं ट्रेंड
मूवी की दूसरे दिन की कमाई कितनी?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे दिन की कमाई पहले दिन से ज्यादा हुई। मूवी ने दूसरे दिन 9.50 करोड़ की कमाई की। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 25.78% रही। वहीं शोज की बात करें तो सुबह के शो 11.68%, दोपहर के शो 22.91%, शाम के शो 26.83% और रात के शो 41.71% रहे।
मूवी की अबतक की कमाई
वहीं पहले दिन की कमाई की बात करें तो पहले दिन मूवी ने सिर्फ 7.75 करोड़ का ही बिजनेस किया था। अक्षय कुमार की मूवी की अब तक की कमाई 17.25 करोड़ हो गई है। वहीं सनी देओल की जाट ने दूसरे दिन तक सिर्फ 16.5 करोड़ का ही कलेक्शन किया था। अक्षय की मूवी सनी देओल की मूवी से आगे निकलने में कामयाब रही है।
‘जाट’ की कमाई
‘जाट’ की अबतक की कमाई की बात करें तो सनी देओल की मूवी को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं। वहीं दसवें दिन मूवी ने 3.75 करोड़ की कमाई की। मूवी ने अब तक 69.40 करोड़ की कमाई कर ली है। जल्द ही ये आंकड़ा 100 करोड़ तक पहुंचने वाला है।
‘केसरी चैप्टर 2’ को ऑडियंस का मिला प्यार
‘केसरी चैप्टर 2’ को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है। मूवी में अक्षय कुमार के साथ-साथ आर माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं। फैंस स्टारकास्ट की एक्टिंग की तारीफ कर रही है। मूवी की कहानी जलियांवाला बाग कांड पर आधारित है।
यह भी पढ़ें: ‘केसरी 2’ ने दूसरे दिन अबतक छापे इतने नोट, क्या ‘जाट’ का तोड़ा रिकॉर्ड?