Saturday, 15 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Box Office: पहले दिन ‘कांथा’ ने दिखाया दम, ‘हक’ की लाखों में सिमटी कमाई, बाकी फिल्मों का क्या हाल?

Box Office: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई हैं. फ्राइडे को अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ और साउथ फिल्म ‘कांथा’ भिओ रिलीज हुई हैं. ऐसे में आई बाकि सभी फिल्मों का भी कलेक्शन जानते हैं.

Haq Kaantha the girlfriend

Box Office: बीते शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ और दुलकर सलमान की फिल्म ‘कांथा’ रिलीज हुईं. ओपनिंग डे दोनों फिल्मों को अच्छी शुरूआत मिली है. इसके साथ ही द गर्लफ्रेंड और हक जैसी फ़िल्में पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर लगी हुई है. आइए इस सभी फिल्मों के कलेक्शन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानते हैं.

दे दे प्यार दे 2

सबसे पहले अजय देवगन और रकुल प्रीत स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ की बात करें तो अपने ओपनिंग डे पर फिल्म ने 8.50 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म में अजय और रकुल प्रीत के अलावा आर माधवन भी हैं. फिल्म में रकुल और अजय देवगन के बीच लव स्टोरी दिखाई गई है.

कांथा

अजय देवगन के साथ ही साउथ एक्टर दुलकर सलमान की फिल्म ‘कांथा’भी इसी शुक्रवार को 14 नवंबर को रिलीज हुई है. इस फिल्म ने भी पहले दिन ठीक-ठाक कलेक्शन कर लिया. Sacnilk के मुताबिक पहले दिन ‘कांथा’ ने 4 करोड़ रुपये की कमाई की. दुलकर सलमान स्टारर इस फिल्म में 1950 का दशक दिखाया गया, जिसमें एक जुनूनी फिल्ममेकर अय्या अपने बेटे (दुलकर सलमान) को बचपन से हीरो बनाने की तैयारी करता है.

द गर्लफ्रेंड

रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ यामी गौतम की ‘हक’ के साथ ही रिलीक हुई थी. इस फिल्म को भी अब 8 दिन हो चले हैं. रश्मिका मंदाना की इस फिल्म ने अपने 8वें दिन 93 लाख रुपये कमाए हैं. इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 12.23 करोड़ रुपये हो गया है.

हक

यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘हक’ भी सिनेमाघरों में लगी हुई है. फिल्म को रिलीज हुए अब आठ दिन हो चले हैं. फिल्म की कमाई में अब भारी गिरावट आ गई है. फिल्म ने 8वें दिन 65 लाख रुपये कमाए हैं. अबतक फिल्म का कुल कलेक्शन 14.65 करोड़ रुपये हो गए हैं.

First published on: Nov 15, 2025 10:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.