Jaat Vs Kesari 2 Box Office Collection: अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सनी देओल की ‘जाट’ को पीछे छोड़ दिया है। छठे दिन मूवी ने ‘जाट’ से ज्यादा का कलेक्शन किया। वहीं अक्षय की मूवी जब से रिलीज हुई है तभी से सनी देओल की मूवी की कमाई कम हो रही है। ‘केसरी चैप्टर 2’ को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं मूवी ने अब तक कितनी कमाई की?
यह भी पढ़ें: Prime Video पर छाई चुम दरांग की ‘खौफ’, 5 कारण जो देखने पर करेंगे मजबूर
‘केसरी चैप्टर 2’ की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘केसरी चैप्टर 2’ ने छठे दिन 3.20 करोड़ का बिजनेस किया। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 11.81% रही। शोज की बात करें तो सुबह के शो 6.47%, दोपहर के शो 11.74%, शाम के शो 11.52% और रात के शो 17.50% रहे। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 42.20 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। पहले दिन इस मूवी ने 7.75 करोड़ की कमाई की थी और रविवार को ये आंकड़ा 12 करोड़ पहुंच गया था।
‘जाट’ ने कितनी की कमाई?
वहीं ‘जाट’ की कमाई की बात करें तो मूवी की कमाई में लगातार गिरावट आ रही है। सनी देओल की इस मूवी ने 14वें दिन 1.09 करोड़ की कमाई की। केसरी 2 के मुकाबले ये काफी कम कमाई है। जाट ने पहले दिन 9.5 करोड़ का धमाकेदार बिजनेस किया था। वहीं पहले रविवार ये आंकड़ा 14 करोड़ पहुंच गया था, लेकिन अब मूवी की कमाई में गिरावट आने से अब तक मूवी 79.22 करोड़ का बिजनेस ही कर पाई है।
मूवी की कास्ट
‘केसरी 2’ की मूवी कास्ट की काफी तारीफ की जा रही है। इसमें अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं फैंस को इस मूवी की कहानी काफी इमोशनल लग रही है और स्टार कास्ट की एक्टिंग की भी काफी तारीफें कर रहे हैं। बता दें ये जलियांवाला बाग की घटना पर आधारित हैं।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड सेलेब्स पर फूटा देश का गुस्सा, पहलगाम हमले के बाद क्यों उठी बॉयकॉट की मांग?