Ikkis vs. Dhurandhar Box Office Collection: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘Ikkis’ इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है. अगस्त्य नंदा की इस डेब्यू फिल्म को रिलीज हुए आज 3 दिन हो गए है. इस दौरान फिल्म ‘Ikkis’ ने काफी अच्छी-खासी कमाई कर ली है. वहीं, रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ की कमाई की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म पिछले 30 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किए हुए है. चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म ‘Ikkis’ और ‘Dhurandhar’ ने अब तक कुल कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.
‘Ikkis’ ने किया करोड़ों का कलेक्शन
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘Ikkis’ ने तीसरे दिन 4.65 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही फिल्म ने तीन दिनों में भारत के अंदर कुल 15.15 करोड़ का व्यापार कर लिया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है. इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 20.69% रही, जिसमें सुबह के शो में 7.95%, दोपहर के शो में 20.24%, शाम के शो में 26.34%, और रात के शो में 28.21% रही.
यह भी पढ़ें: 39 साल के टीवी एक्टर का टूटा परिवार? 2026 की शुरुआत में तोड़ी 11 साल की शादी
नहीं रुक रही ‘Dhurandhar’ की रफ्तार
वहीं, दूसरी तरफ रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने 30वें दिन 11.75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. इसी के साथ भारत में फिल्म का कारोबार 759.50 करोड़ तक पहुंच गया है. उम्मीद की जा रही है कि अपने 5वें हफ्ते में फिल्म 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. 30वें दिन हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 25.06% रही. जिसमें सुबह के शो में 12.69%, दोपहर के शो में 29.17%, शाम के शो में 29.41% और रात के शो में 28.96% रही.
दोनों फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ भारत के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ‘Dhurandhar’ ने दुनियाभर में अब तक कुल 1182.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं, धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘Ikkis’ ने वर्ल्डवाइड 19.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.