Ikkis vs. Dhurandhar Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र की फिल्म ‘Ikkis’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी शुरुआत की है. वहीं, रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ को रिलीज हुए आज 28 दिन पूरे हो गए हैं. लेकिन इसके बाद भी फिल्म की कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 1100 करोड़ के पार हो गया है. चलिए आपको फिल्म ‘Ikkis’ और ‘Dhurandhar’ की कमाई के बारे में बताते हैं.
Ikkis की शानदार ओपनिंग
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र की फिल्म ‘Ikkis’ ने पहले दिन 7 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की. इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 31.94% रही. जिसमें सुबह के शो में 12.09%, दोपहर के शो में 35.29%, शाम के शो में 46.77%, और रात के शो में 33.62% रही. इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 8.25 करोड़ रहा.
28वें दिन भी ‘Dhurandhar’ का जलवा
वहीं, दूसरी तरफ रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने 28वें दिन 15.75 करोड़ की कमाई की. इससे साफ है कि एक बार फिर से फिल्म को लोगों की छुट्टी का पूरा फायदा मिला. भारत में फिल्म ‘Dhurandhar’ का बिजनेस 739 करोड़ तक पहुंच गया है. इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 35.43% रही. जिसमें सुबह के शो में 14.31%, दोपहर के शो में 48.54%, शाम के शो में 49.11%, और रात के शो में 29.75% रही.
यह भी पढ़ें: टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी के करीबी का निधन, नए साल पर घर में पसरा मातम
‘Dhurandhar’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने जहां भारत में 739 करोड़ की कमाई की है. वहीं, वर्ल्डवाइड भी फिल्म का कलेक्शन बहुत ही शानदार है. फिल्म ‘Dhurandhar’ ने दुनियाभर में अब तक कुल 1136.75 करोड़ का कारोबार कर लिया है. इसके साथ ही ये फिल्म साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है.