Uunchai Box Office Collection Day-4: मल्टी-स्टारर फिल्म ऊंचाई (Uunchai) ने पिछले तीन दिनों से अच्छी कमाई करने के बाद चौथे दिन गिरावट देखी है। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 नवंबर को रिलीज हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने चौथे दिन लगभग 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इससे बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 11.66 से 12.16 करोड़ रुपये हो गई। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, डैनी डेन्जोंगपा और बोमन ईरानी के साथ परिणीति चोपड़ा और नीना गुप्ता प्रमुख भूमिका में हैं।
चौथे दिन किया इतने करोड़ रुपये का कारोबार
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai) के आंकड़ों की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 1.81 करोड़ रुपये का कारोबार किया, फिल्म ने दूसरे दिन 3 करोड़ 64 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। फिर अचानक फिल्म की कमाई में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई और यह तीसरे दिन 4.71 करोड़ का कलेक्शन किया। लेकिन चौथे दिन इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली। ‘ऊंचाई’ की चौथे दिन का कारोबार 1.88 करोड़ रुपये का रहा। इस तरह अब तक इसने 12.04 करोड़ रुपये की कमाई की है।
#Uunchai maintains a strong grip on Day 4… Passes the crucial make-or-break Mon test… Mon HIGHER than Fri, despite reduced ticket rates on weekdays… Evening shows witness better occupancy… Fri 1.81 cr, Sat 3.64 cr, Sun 4.71 cr, Mon 1.88 cr. Total: ₹ 12.04 cr. #India biz. pic.twitter.com/2GWF5ayk0u
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 15, 2022
ऊंचाई के बारे में
‘ऊंचाई’ (Uunchai) फिल्म की कहानी चार दोस्तों की है जिसमें दिखाया गया है कि, 65 साल से ज्यादा की उम्र के पुरुषों के लिए इस चुनौतीपूर्ण ट्रैक को करना कितना मुश्किल होता है। वहीं परिणीति चोपड़ा दोस्तों को गाइड करती हैं और उन्हें समझाती हैं कि इस उम्र में ऊंचाई चढ़ना कितना मुश्किल होता है। ‘ऊंचाई’ में नीना गुप्ता और सारिका भी नजर आ रही हैं। फिल्म को सूरज बड़जात्या ने बनाया है। और अब देखना है कि ये फिल्म और कितनी ‘ऊंचाई’ बढ़ती हैं और बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार करती है।
यहाँ पढ़िए – बॉक्स ऑफिस से जुड़ी ख़बरें