Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Uunchai Box Office Collection: ऊंचाई का बॉक्स ऑफिस कॉलेक्शन घटा, चौथे दिन कमाये महज इतने करोड़ रुपये

Uunchai Box Office Collection Day-4: मल्टी-स्टारर फिल्म ऊंचाई (Uunchai) ने पिछले तीन दिनों से अच्छी कमाई करने के बाद चौथे दिन गिरावट देखी है। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 नवंबर को रिलीज हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने चौथे दिन लगभग 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इससे बॉक्स ऑफिस […]

Uunchai Box Office Collection Day 9
Uunchai Box Office Collection Day 9

Uunchai Box Office Collection Day-4: मल्टी-स्टारर फिल्म ऊंचाई (Uunchai) ने पिछले तीन दिनों से अच्छी कमाई करने के बाद चौथे दिन गिरावट देखी है। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 नवंबर को रिलीज हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने चौथे दिन लगभग 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इससे बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 11.66 से 12.16 करोड़ रुपये हो गई। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, डैनी डेन्जोंगपा और बोमन ईरानी के साथ परिणीति चोपड़ा और नीना गुप्ता प्रमुख भूमिका में हैं।

और पढ़िएYashoda BO Collection Day 3: सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘यशोदा’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

चौथे दिन किया इतने करोड़ रुपये का कारोबार

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai) के आंकड़ों की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 1.81 करोड़ रुपये का कारोबार किया, फिल्म ने दूसरे दिन 3 करोड़ 64 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। फिर अचानक फिल्म की कमाई में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई और यह तीसरे दिन 4.71 करोड़ का कलेक्शन किया। लेकिन चौथे दिन इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली। ‘ऊंचाई’ की चौथे दिन का कारोबार 1.88 करोड़ रुपये का रहा। इस तरह अब तक इसने 12.04 करोड़ रुपये की कमाई की है।

और पढ़िएYashoda Box Office: भारत और ब्रिटेन में चमकी सामंथा रूथ प्रभु की फिल्म ‘यशोदा’, चौथे दिन किया इतने करोड़ रुपये का कारोबार

ऊंचाई के बारे में

‘ऊंचाई’ (Uunchai) फिल्म की कहानी चार दोस्तों की है जिसमें दिखाया गया है कि, 65 साल से ज्यादा की उम्र के पुरुषों के लिए इस चुनौतीपूर्ण ट्रैक को करना कितना मुश्किल होता है। वहीं परिणीति चोपड़ा दोस्तों को गाइड करती हैं और उन्हें समझाती हैं कि इस उम्र में ऊंचाई चढ़ना कितना मुश्किल होता है। ‘ऊंचाई’ में नीना गुप्ता और सारिका भी नजर आ रही हैं। फिल्म को सूरज बड़जात्या ने बनाया है। और अब देखना है कि ये फिल्म और कितनी ‘ऊंचाई’ बढ़ती हैं और बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार करती है।

यहाँ पढ़िए – बॉक्स ऑफिस  से जुड़ी ख़बरें

First published on: Nov 15, 2022 02:34 PM