Happy Patel vs Rahu Ketu vs Dhurandhar Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ को रिलीज हुए आज 49 दिन हो गए हैं. इसके बाद भी फिल्म की कमाई लगातार जारी है. वहीं, दूसरी तरफ एक हफ्ते पहले रिलीज हुई वीर दास की फिल्म ‘Happy Patel’ और पुलकित सम्राट की फिल्म ‘Rahu Ketu’ का बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बुरा हाल है. इन दोनों मूवीज की कमाई औंधे मुंह गिरी है. चलिए आपको फिल्म ‘Dhurandhar’ के साथ ‘Happy Patel’ और ‘Rahu Ketu’ के टोटल कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
49वें दिन भी ‘Dhurandhar’ का जलवा जारी
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने 49वें दिन 1.10 करोड़ का कलेक्शन किया. इसका साफ मतलब है कि लोगों के बीच अभी भी फिल्म को लेकर क्रेज है. वैसे इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक 830.50 करोड़ का कारोबार कर लिया है. वहीं अगर ‘Dhurandhar’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये आंकड़ा 1290.3 करोड़ तक पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: 60 साल के सुपरस्टार को 2 तलाक के बाद हुआ प्यार, 14 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग की नये जीवन की शुरुआत
‘Happy Patel’ की गिरी कमाई
वहीं, दूसरी तरफ वीर दास की फिल्म ‘Happy Patel’ ने 7वें दिन सिर्फ 0.15 करोड़ यानी 15 लाख रुपये की कमाई की. इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 5.41% रही. इन 7 दिनों में फिल्म ने अकेले भारत में अब तक 5.5 करोड़ रुपये ही कमाए हैं. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी कुछ नहीं रहा. दुनियाभर में इस फिल्म ने 6.3 करोड़ का बिजनेस किया है.
‘Rahu Ketu’ की कमाई
इसके अलावा, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की फिल्म ‘Rahu Ketu’ ने 7वें दिन सिर्फ 0.27 करोड़ यानी 27 लाख का कलेक्शन किया. वहीं इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 5.89% रही. अब तक इस फिल्म ने भारत में कुल 6.07 करोड़ का कारोबार किया है. इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो वो भी कुछ खास अच्छे नहीं हैं. फिल्म ने दुनियाभर में अब तक कुल 6.9 करोड़ का व्यापार कर पाई है.