Ground Zero Vs Kesari 2 Box Office Collection: इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसमें इमरान हाशमी ने बीएसएफ अफसर नरेंद्र नाथ धर दुबे का किरदार बखूबी निभाया है। जहां एक तरफ मूवी को फैंस का पॉजीटिव रिएक्शन मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर मूवी का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन कुछ खास नहीं रहा। आइए आपको भी बताते हैं पहले दिन इमरान की मूवी ने कितने नोट छापे और क्या अक्षय कुमार की केसरी 2 से आगे निकल पाई या नहीं?
यह भी पढ़ें: ‘ग्राउंड जीरो’ ने अबतक कमाए इतने करोड़, BSF अफसर बन कैसे लगे इमरान हाशमी?
मूवी की पहले दिन की कमाई कितनी?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने पहले दिन सिर्फ 1 करोड़ की ही कमाई की। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 8.63% रही। वहीं शोज की बात करें तो सुबह के शो 4.71%, दोपहर के शो 8.25%, शाम के शो 7.49% और रात के शो 14.06% रहे। अक्षय कुमार की मूवी से कंपेयर किया जाए तो ये ‘केसरी 2’ से कमाई के मामले में काफी पीछे रही।
‘केसरी 2’ की अब तक की कमाई
अक्षय कुमार की मूवी ने पहले दिन 7.75 करोड़ का धमाकेदार बिजनेस किया था। वहीं मूवी ने आठवें दिन 4.15 करोड़ की कमाई की। आठवें दिन इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 14.90% रही। वहीं सुबह के शो 6.39%, दोपहर के शो 12.39%, शाम के शो 13.65% और रात के शो 27.16% रही। इमरान की मूवी ‘केसरी 2’ को मात देने में नाकामयाब रही।
ऑडियंस ने की इमरान की मूवी की तारीफ
‘ग्राउंड जीरो’ मूवी की बात करें तो इमरान हाशमी के किरदार को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। मूवी में वो साल 2001 में संसद में हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड गाजी बाबा को पकड़ते नजर आ रहे हैं। मूवी में इमरान के साथ-साथ सई ताम्हणकर और जोया हुसैन मुख्य भूमिका में नजर आई हैं। वहीं ‘केसरी 2’ में अक्षय कुमार के साथ-साथ आर माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। स्टार कास्ट की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हो रही है।
यह भी पढ़ें: एक्स पति के निधन 6 दिन के बाद शुभांगी अत्रे का छलका दर्द, कहा-‘पूरी कहानी जाने बिना…’