Tuesday, 23 December, 2025

---विज्ञापन---

Box Office Collection: ‘धुरंधर’ और ‘अवतार 3’ में टक्कर, जानें 22 दिसंबर को किस फिल्म ने किया सबसे ज्यादा कलेक्शन?

Dhurandhar Vs Avatar 3 Box Office Collection: आदित्य धर की 'धुरंधर' फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 18 दिन बीत चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर अभी भी फिल्म तहलका मचा रही है. आइए जानते हैं 18वें दिन इस फिल्म ने कितनी कमाई की और हॉलीवुड फिल्म 'अवतार 3' का भारत में चौथे दिन कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रहा...

Dhurandhar Vs Avatar 3 Box Office Collection

Dhurandhar Vs Avatar 3 Box Office Collection: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार छाई हुई है. फिल्म को सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज किया गया था. इस तरह फिल्म को रिलीज हुए 18 दिन बीत चुके हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अभी भी ‘धुरंधर’ धुआंधार कमाई कर रही है. वहीं इसी बीच सिनेमाघरों में 18 दिसंबर को हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 3’ रिलीज हुई है. इस फिल्म को रिलीज हुए चार दिन बीत चुके हैं. आइए जानते हैं ‘अवतार 3’ के लिए कैसा रहा चौथा दिन और ‘धुरंधर’ ने 18वें दिन कितना कलेक्शन किया…

धुरंधर का 18वें दिन कलेक्शन

सिनेमाघरों में रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ फिल्म का जलवा अभी भी बरकरार है. फिल्म लगातार अच्छा कलेक्शन कर रही है. लोगों में इस मूवी को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. बता दें कि इस फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी तोड़ डाले हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का 18वां दिन भी अच्छा रहा है. Sacnilk के अनुसार, इस फिल्म ने 18वें दिन भारत में करीब 16 करोड़ रूपये का जबरदस्त कलेक्शन किया है. लगातार फिल्म को ऑडियंस से अच्छा अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

अवतार 3 का चौथे दिन कलेक्शन

हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार फायर एंड ऐश’ का भारत में ऑफिस कलेक्शन ‘धुरंधर’ के मुकाबले बहुत ज्यादा खास नहीं रहा है. बता दें कि ‘अवतार 3’ ने Sacnilk के अनुसार, भारत में चौथे दिन करीब 8.50 करोड़ रूपये का बिजनेस किया है. इस तरह इस फिल्म ने बीते चार दिनों में भारत में लगभग 75.75 करोड़ रूपये हो गया है. शुरुआत में यह बताया जा रहा था कि इस हॉलीवुड फिल्म से रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ फिल्म पर गहरा असर दिखेगा, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है.

‘धुरंधर’ का भारत में कुल कलेक्शन

सिनेमाघरों में ‘धुरंधर’ फिल्म को रिलीज हुए 18 दिन बीत चुके हैं. फिल्म 5 दिसंबर से ही लगातार जबरदस्त कलेक्शन कर रही है. देखिए इस तरह रहा ओपनिंग डे से लेकर 18वें दिन तक का कलेक्शन-

  • पहले दिन का कलेक्शन (5 December) – 28 करोड़ रुपये
  • दूसरे दिन का कलेक्शन (6 December) – 32 करोड़ रुपये
  • तीसरे दिन का कलेक्शन (7 December) – 43 करोड़ रुपये
  • चौथे दिन का कलेक्शन (8 December) – 23.25 करोड़ रुपये
  • पांचवें दिन का कलेक्शन (9 December) – 27 करोड़ रुपये
  • छठवें दिन का कलेक्शन (10 December) – 27 करोड़ रुपये
  • सातवें दिन का कलेक्शन (11 December) – 27 करोड़ रुपये
  • आठवें दिन का कलेक्शन (12 December) – 32.5 करोड़ रुपये
  • नौवें दिन का कलेक्शन (13 December) – 53 करोड़ रुपये
  • दसवें दिन का कलेक्शन (14 December) – 59 करोड़ रुपये
  • 11वें दिन का कलेक्शन (15 December) – 30.5 करोड़ रुपये
  • 12वें दिन का कलेक्शन (16 December) – 30.5 करोड़ रूपये 
  • 13वें दिन का कलेक्शन (17 December) – 25.5 करोड़ रूपये 
  • 14वें दिन का कलेक्शन (18 December) – 23.25 करोड़ रूपये 
  • 15वें दिन का कलेक्शन (19 December) – 22.5 करोड़ रूपये 
  • 16वें दिन का कलेक्शन (20 December) – 34.25 करोड़ रूपये 
  • 17वें दिन का कलेक्शन (21 December) – 38.5 करोड़ रूपये 
  • 18वें दिन का कलेक्शन (22 December) – 16.00 करोड़ रूपये 
  • कुल कलेक्शन (भारत) – 571.75 करोड़ रूपये

First published on: Dec 23, 2025 06:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.