Dhurandhar Box Office Collection Day 46: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘Dhurandhar’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर डेढ़ महीने से ज्यादा का समय पूरा कर लिया है, लेकिन इसका जादू कम होने का नाम नहीं ले रहा. रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और संजय दत्त जैसे बड़े सितारों से सजी इस फिल्म ने सोमवार (46वें दिन) भी अच्छा कलेक्शन किया.हालांकि वर्किंग डे होने के कारण कमाई में थोड़ी गिरावट आई है. यानी कलेक्शन धीरे-धीरे गिरता जा रहा है. ऐसे में इस फिल्म के लिए 850 करोड़ी बनना कठिन हो सकता है.
Dhurandhar ने 46वें दिन कितना कमाई की?
रिलीज के 46वें दिन यानी सातवें सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई. Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को लगभग 1.40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. यह फिल्म का अब तक का सबसे कम सिंगल-डे कलेक्शन है, जो कि रिलीज के सातवें हफ्ते में होना लाजिमी भी है.
भारत में कुल कलेक्शन
फिल्म ने अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 826.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है. ‘धुरंधर’ ने रणवीर सिंह के करियर की पिछली सभी बड़ी फिल्मों जैसे ‘पद्मावत’ और ‘सिम्बा’ के रिकॉर्ड्स को बहुत पीछे छोड़ दिया है. अब मेकर्स और ट्रेड एनालिस्ट्स की नजर 850 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन पर टिकी है.
फिल्म की सफलता के मुख्य कारण
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म की दमदार कहानी, शानदार विजुअल्स और कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग ने इसे ‘कल्ट’ बना दिया है. ‘धुरंधर’ एक ऐसी हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर है, जिसने अपनी रिलीज के बाद से ही नई आने वाली फिल्मों जैसे ‘द राजा साब’ और ‘हैप्पी पटेल’ को भी टिकने नहीं दिया.
‘बॉर्डर 2’ बन सकती है चुनौती
आने वाले शुक्रवार यानी 23 जनवरी को सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ रिलीज होने वाली है. माना जा रहा है कि ‘बॉर्डर 2’ के आने के बाद ‘धुरंधर’ के शो काफी कम हो जाएंगे और इसकी कमाई की रफ्तार पर ब्रेक लग सकता है. ऐसे में यह हफ्ता फिल्म के लिए 850 करोड़ का लक्ष्य हासिल करने का आखिरी बड़ा मौका है.