Chhaava Vs Mere Husband Ki Biwi: विक्की कौशल की ‘छावा’ सिनेमाघरों में 15वें दिन भी छाई हुई है। यहां तक की छावा के तूफान में ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ उड़ गई। वहीं अर्जुन कपूर की मूवी की 8वें दिन ही हवा निकल गई। मूवी 10 करोड़ का आंकड़ा भी पूरा नहीं कर पाई। वहीं दूसरी ओर विक्की कौशल की मूवी अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर दोनों की मूवी की अब तक की कमाई कितनी हुई है?
यह भी पढ़ें: कौन हैं Yashraj Mukhate? जिनके वायरल वीडियो पर ए.आर. रहमान ने किया रिएक्ट
‘छावा’ की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार विक्की कौशल की ‘छावा’ ने 15वें दिन 13 करोड़ की कमाई की। मूवी ने पहले दिन ही 31 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी। वहीं वीकेंड पर भी मूवी की कमाई में रफ्तार ही देखने को मिली। अभी तक की कमाई की बात करें तो मूवी 412.50 करोड़ कमा चुकी है।
‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ की कमाई
वहीं दूसरी ओर अर्जुन कपूर की ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ की बात करें तो पहले दिन अर्जुन की मूवी ने 1.5 करोड़ की कमाई की थी। 8वें दिन मूवी ने महज 0.30 करोड़ की कमाई की थी। मूवी अभी तक 10 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी। मूवी ने सिर्फ 7.10 करोड़ की ही कमाई की है।
मूवी की कास्ट
मूवी की कास्ट की बात करें तो छावा में विक्की कौशल के साथ-साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना लीड रोल में हैं। कास्ट की एक्टिंग की तारीफ भी हो रही है। वहीं दूसरी ओर मेरे हस्बैंड की बीवी में अर्जुन कपूर के साथ-साथ रकुल प्रीत कौर और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef के टॉप 5 कौन? लिस्ट से इस मजबूत कंटेस्टेंट का कटा पत्ता!