Chhaava Box Office Collection Day 5: विक्की कौशल की ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। ओपनिंग डे पर ही शानदार कमाई से मूवी ने खूब वाहवाही बटोरी। वहीं विक्की की मूवी ने अपनी कमाई से 5 मूवीज को भी धूल चटा दी है। पांचवें दिन भी मूवी ने धांसू कमाई की। विक्की की ये मूवी अभी तक इस साल की बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। आइए आपको भी बताते हैं मूवी ने कितनी कमाई की और विक्की की इस मूवी ने किस-किसके रिकॉर्ड तोड़ डाले?
यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam से जुड़ी 5 अनसुनी बातें, सलमान खान की भविष्यवाणी का भी जानें सच
मूवी की अब तक की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार विक्की कौशल की मूवी ने पहले दिन 31 करोड़ की कमाई की। वहीं वीकेंड पर मूवी की कमाई में उछाल देखा गया। वीकेंड पर मूवी ने 85.5 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं पांचवें दिन मूवी ने 24.50 करोड़ की कमाई की। मूवी की अब तक की कमाई की बात करें तो विक्की कौशल की इस मूवी ने 165 करोड़ की कमाई कर ली है।
इन पांच मूवीज का तोड़ा रिकॉर्ड
रिलीज के महज 5वें दिन मूवी ने कमाई के मामले में पांच मूवीज को पीछे छोड़ दिया है। इन मूवीज में स्काई फोर्स, देवा, इमरजेंसी, फतेह और आजाद शामिल है। जहां स्काई फोर्स ने 153 करोड़, देवा ने 31.43 करोड़, इमरजेंसी ने 16.52 करोड़, फतेह ने 12.60 करोड़ और आजाद ने 6.25 करोड़ का ही बिजनेस किया था।
कास्ट की बेहतरीन एक्टिंग
‘छावा’ में विक्की कौशल को अपनी एक्टिंग के लिए खूब तारीफें मिल रही हैं। मूवी में विक्की के साथ-साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी लीड रोल में है। अक्षय खन्ना ने भी अपनी एक्टिंग से साबित कर दिया है कि वो भी किसी से कम नहीं है। एक्टिंग और मूवी की कहानी से जल्द ही ‘छावा’ 200 करोड़ का आंकड़ा भी टच कर लेगी।
यह भी पढ़ें: Jo Tum Mere Ho सिंगर Anuv Jain ने रचाई सीक्रेट शादी, चंद मिनटों में वायरल हुई तस्वीरें