Border 2 Clashes With This Sequel Film: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म के गाने और ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया. जब से फिल्म का ‘घर कब आओगे’ गाना रिलीज हुआ है, लोगों के बीच मूवी को लेकर क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ना ‘बॉर्डर 2’ के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि यहां उनसे एक हिट फिल्म की सीक्वल ‘द्रौपदी 2’ भिड़ने वाली है. चलिए आपको इस सीक्वल के बारे में बताते है.
‘Border 2’ से टकराएगी ये सीक्वल फिल्म
सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी, और फिल्म को लेकर काफी हाइप भी बनी हुई है. इसी बीच खबर आई कि ‘बॉर्डर 2’ के साथ सिनेमाघरों में साउथ की ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा ‘द्रौपदी 2’ भी 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. हैरान करने वाली बात ये है कि इस फिल्म की शूटिंग 31 दिनों में पूरी हो गई थी. वहीं, फिल्म के पहले पार्ट ने विवाद के बीच सफलता हासिल की थी. इसलिए माना जा रहा है कि ‘बॉर्डर 2’ को इस फिल्म से अच्छी खासी टक्कर मिल सकती है.
31 दिनों में पूरी की शूटिंग
फिल्म ‘द्रौपदी 2’ के डायरेक्टर मोहन जी क्षत्रियान ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में बताया कि मूवी को केवल 31 दिनों में शूट किया गया है. क्षत्रियान ने कहा कि वो 30 दिनों में फिल्म की शूटिंग खत्म करना चाहते थे, लेकिन ये काम प्लानिंग के हिसाब से नहीं हो पाया और शूटिंग एक दिन आगे बढ़ गई. 2 घंटे 39 मिनट की इस फिल्म में 14वीं सेंचुरी की कहानी दिखाई गई है.
यह भी पढ़ें: इस स्टार किड का 12 साल से नहीं हुआ पर्दे पर कमबैक, फिर भी हैं 10000 करोड़ के मालिक
फैक्ट्स पर अधारित है कहानी
फिल्म ‘द्रौपदी 2’ एक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा है, जिसमें रिचर्ड ऋषि और रक्षणा इंदुसन लीड रोल में हैं. डायरेक्टर मोहन ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म की प्रेरणा इतिहासकार अन्नाल कंदर की लिखी किताब ‘मूंद्रम वल्लाला महाराजा’ से ली है. इसलिए फिल्म में दिखाई जाने वाली सभी बड़ी ऐतिहासिक घटनाएं फैक्ट्स पर आधारित हैं.
विवादों के बीच हिट हुआ था पहला पार्ट
बता दें कि फिल्म ‘द्रौपदी 2’ के पहले पार्ट को साल 2020 में रिलीज किया गया था, जिसमें रिचर्ड ऋषि और शीला राजकुमार लीड रोल में थे. इस तमिल फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था. इसके अलावा फिल्म को रिव्यू भी नेगेटिव में मिले थे. सभी रिव्यू और विवाद के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.