Border 2 Box Office Day 6: गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. अपने रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. हालांकि शुरुआती दिनों के आंकड़ों के मुकाबले इसके कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई है. अपने 5 दिन के कलेक्शन से फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा छू लिया. आइए इसके छठे दिन की कमाई के बारे में जानते हैं.
Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार यानी छठे दिन फिल्म की कमाई में 13 करोड़ रुपये है. मंगलवार के मुकाबले डे 6 पर फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही फिल्म का डॉमेस्टिक नेट कलेक्शन 213 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
5 दिन की कमाई
23 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने 30 करोड़ से अपना खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म ने 36.5 करोड़ रुपये की धुआंधार कमाई की. तीसरे दिन इसने 54.5 करोड़, चौथा दिन 59 करोड़ और पांचवें दिन इसका कलेक्शन 20 करोड़ रुपये रहा.
फिल्म के बारे में
बात करें फिल्म की तो सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ एक वॉर ड्रामा फिल्म है. इसमें सनी देओल के अलावा वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इसमें एक्ट्रेस मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अन्या सिंह सपोर्टिंग रोल में हैं. फिल्म भारत-पाकिस्तान युद्ध की कहानी कहती है.