Dhurandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म अपने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म की कमाई ने अबतक कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और अब भी सिनेमाघरों में बनी हुई है. इसकी कमाई में लगातार इजाफा हो रहा है. sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ‘धुरंधर’ ने 40वें दिन लगभग 2.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म को महीनेबाद भी दर्शक मिल रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है.
1300 करोड़ पार हुई ‘धुरंधर’
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 40 दिन में ‘धुरंधर’ ने लगभग 862 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट कलेक्शन कर लिया है. भले बीते दिनों में इसकी कमाई कम हुई है, लेकिन अब भी दर्शक इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि क्लोजिंग रिपोर्ट आने तक ये फिल्म 900 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू सकती है. वहीं एक तरफ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ ने 1300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 39 दिन में फिल्म ने दुनियाभर में 1299.56 करोड़ रुपये कमा लिए थे. 40वें दिन अकेले भारत में ही इसकी कमाई 1.82 करोड़ रुपये से ज्यादा हुई. इस हिसाब से टोटल देखें तो यह फिल्म लगभग 1302 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है.
लिस्ट में कई और फिल्में
बता दें ‘धुरंधर’ अब बॉलीवुड की ऐसी दूसरी फिल्म है, जिसने 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. इससे पहले 2016 में आई आमिर खान स्टारर फिल्म ‘दंगल’ ने कारनामा कर दिखाया था. दंगल ने वर्ल्डवाइड 1983.03 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
इसके अलावा साउथ इंडियन फिल्मों ने भी ये कारनामा कर दिखाया है. 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने के मामले में प्रभास स्टारर फिल्म ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ और अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2 : द रूल’ भी आगे हैं. दोनों वर्ल्डवाइड 1788.06 करोड़ और 1742.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी.