Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह स्टारर स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बीते दिनों से फिल्म की स्टार कास्ट और ट्रेलर को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. फिल्म में रणवीर सिंह धुआंधार एक्शन मोड में दिखने वाले हैं. ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग भी जोरदार हो रही है. अपनी एडवांस बुकिंग से फिल्म ने अबतक तगड़ी कमाई कर ली है. चलिए जानते हैं.
धुरंधर की एडवांस बुकिंग
डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फिल्म ने एडवांस बुकिंग से धांसू कमाई कर ली है. धुरंधर की एडवांस बुकिंग मेकर्स ने इस हफ्ते ही शुरू की थी. sacnilk.com की तजा रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज से पहले दी दर्शक ‘धुरंधर’ की टिकट धड़ाधड़ बुक करा रहे हैं. अबतक 65 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और फिल्म ने 4.24 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी, ऐसे में अभी इसके रिलीज में समय है. माना जा रहा है कि टिकट का आंकड़ा 1 लाख तक पहुंच सकता है. अगर ऐसा होता है तो फिल्म ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई कर सकती हैं. इसी के साथ रणवीर सिंह भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार है.
फिल्म के बारे में
फिल्म की बात करें तो ‘धुरंधर’ रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी फिल्म भी हो सकती है. इस स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म को आदित्य धर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी लीड रोल में हैं. फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद किया गया है. फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर भी दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. हर कोई संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल की धांसू एक्टिंग देखने के लिए बेताब है. एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखें तो फिल्म अपने ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत करने जा रही है.