Animal Day 25 Box Office Collection: संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की ‘एनिमल’ (Animal) ने 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में धांसू एंट्री मारी थी। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के वहशीपन और बॉबी देओल (Bobby Deol) के कहर ने फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट बना दिया। मूवी में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), अनिल कपूर (Anil Kapoor) के अलावा तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। जहां रश्मिका पूरी फिल्म में रणबीर की परछाई बनकर नजर आई हैं, वहीं तृप्ति ने एक छोटे से रोल से ही अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं।
लेकिन अब ‘एनिमल’ को टक्कर देने के लिए शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ भी मैदान में आ गई हैं। रणबीर की मूवी को सिनेमाघरों में 25 दिन पूरे हो गए हैं, तो ऐसे में क्रिसमस के मौके पर सांता ने क्या तोहफा दिया वो देख लेते हैं। हमारा मतलब है कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डाल लेते हैं।
यह भी पढ़ें: KRK को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार
‘एनिमल’ ने 25 वें दिन किया इतना कारोबार (Animal Day 25 Box Office Collection)
रणबीर कपूर ने फिल्म में अपने वहशीपन से सभी को हैरान कर दिया। हालांकि इससे पहले भी वो कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। वहीं बात इस मूवी की करें तो इसमें उन्होंने ऐसे झंडे गाड़े हैं कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं। मूवी को सिनेमाघरों में 25 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन अभी भी कमाई करोड़ों में हो रही है।
*Animal Day 25 Night Occupancy: 49.14% (Hindi) (2D) #Animal https://t.co/Rdwk5do9Cr*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) December 25, 2023
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘एनिमल’ ने 25वें दिन यानी क्रिसमस के मौके पर 1.51 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 537.68 करोड़ रुपये हो गया है।
1 दिसंबर से 25 दिसंबर तक की कमाई
Day 1- 63.8 करोड़
Day 2- 66.27 करोड़
Day 3- 71.46 करोड़
Day 4- 43.96 करोड़
Day 5- 37.47 करोड़
Day 6- 30.39 करोड़
Day 7- 24.23 करोड़
Day 8- 22.95 करोड़
Day 9- 34.74 करोड़
Day 10- 36 करोड़
Day 11- 13.85 करोड़
Day 12- 12.72 करोड़
Day 13- 10.25 करोड़
Day 14- 8.75 करोड़
Day 15- 8.3 करोड़
Day 16- 12.8 करोड़
Day 17- 14.5 करोड़
Day 18- 5.75 करोड़
Day 19- 5.5 करोड़
Day 20- 5.15 करोड़
Day 21- 2.45 करोड़
Day 22- 1.05 करोड़
Day 23-1.65 करोड़
Day 24- 2.18 करोड़
Day 25- 1.80 करोड़
Total Collection- 537.97 करोड़
‘डंकी’ और ‘सालार’ से कांटे की टक्कर (Animal Day 25 Box Office Collection)
‘एनिमल’ को जहां अब 25 दिन पूरे हो गए हैं, वहीं शाहरुख खान की मच अवेटेड ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ ने भी दस्तक दे दी है। एक्शन और रोमांच के भरपूर सालार तथा 4 दोस्तों की दिल छू लेने वाली कहानी ‘डंकी’ के आगे रणबीर कपूर का वहशीपन बरकरार है।
हालांकि ये सच है कि इन फिल्मों ने रणबीर की मूवी की कमाई पर असर जरूर डाला है, लेकिन ये भी सच है कि फिल्म अभी भी चट्टान की तरह खड़ी दिखाई दे रही है।