Box Office Collection: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ सिनेमाघरों में 12वें दिन भी छाई हुई है। ये मूवी काजोल की ‘मां’ और विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’ को कड़ी टक्कर दे रही है। आमिर की मूवी के सामने ये दोनों मूवी फीकी पड़ गई हैं। पांचवें दिन ही दोनों मूवीज की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर आमिर खान की मूवी में 12वें दिन भी उछाल देखा गया। आइए आपको भी बताते हैं तीनों मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कितनी कमाई की है?
यह भी पढ़ें: 3 फिल्में, 3 जॉनर, 1 सुपरस्टार: 2025 में बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार ने मारी हैट्रिक
‘सितारे जमीन पर’ की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान की मूवी ‘सितारे जमीन पर’ ने 12वें दिन 4 करोड़ की धांसू कमाई की। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 18.29% रही। शोज की बात करें तो सुबह के शो 11.01%, दोपहर के शो 15.51%, शाम के शो 20.79% और रात के शो 25.84% रहे। मूवी ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 130.40 करोड़ की कमाई कर ली है।
काजोल की ‘मां’ ने कितनी की कमाई?
वहीं दूसरी ओर काजोल की ‘मां’ मूवी की 5वें दिन ही हवा निकल गई है। हालांकि मूवी की कमाई में उछाल देखा गया लेकिन आमिर खान की मूवी के मुकाबले ये अभी भी पीछे है। मूवी ने पांचवें दिन 2.85 करोड़ का बिजनेस किया। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 23.63% रही। सुबह के शो 9.39%, दोपहर के शो 23.41%, शाम के शो 26% और रात के शो 35.73% रहे। मूवी ने अभी तक 23 करोड़ का ही बिजनेस किया है।
‘कन्नप्पा’ की अब तक की कमाई
विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’ भी आमिर खान की मूवी से पीछे चल रही है। वहीं ये तो काजोल की मूवी से भी पीछे हो गई है। पांचवें दिन मूवी ने सिर्फ 1.75 करोड़ का बिजनेस किया। इसकी ऑक्यूपेंसी 14.42% रही। सुबह के शो 12.01%, दोपहर के शो 15.09%, शाम के शो 15.28% और रात के शो 15.29% रहे। मूवी ने अभी तक 27.45 करोड़ का बिजनेस किया है।
यह भी पढ़ें: ‘2025 बहुत भारी साबित हो रहा है…’ तेलंगाना विस्फोट पर विवेक ओबेरॉय का भावुक पोस्ट हो रहा वायरल