Yash Chopra’s Son Uday Chopra: बॉलीवुड में ऐसे बहुत से एक्टर हैं जो अपने पेरेंट्स या रिश्तेदारों की वजह से सिनेमा जगत में आएं लेकिन वे उतने पॉपुलर नहीं हो पाए जितनी कि लोगों को उम्मीद थी। आज हम आपको एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने 23 साल फिल्म इंडस्ट्री में बिताएं लेकिन एक भी सिंगल हिट फिल्म नहीं दी। इतना ही नहीं, यह एक्टर अब 51 साल का है लेकिन फिर भी कुंवारा है। चलिए जानते हैं, कौन है ये एक्टर जिसने बॉलीवुड में सभी को निराश किया।
इस मशहूर फिल्ममेकर का है बेटा
इस एक्टर के दिवंगत पिता कोई और नहीं बल्कि मशहूर फिल्ममेकर यश चोपड़ा हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं यश चोपड़ा के छोटे बेटे उदय चोपड़ा की और जो रानी मुखर्जी के बहनोई भी हैं।
उदय चोपड़ा का करियर
उदय चोपड़ा ने अपने पिता और भाई के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर लम्हे, परंपरा, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और दिल तो पागल है जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया। साथ ही उन्होंने डीडीएलजे में एक कैमियो की भूमिका निभाई।
इन फिल्मों में दिखे लीड रोल में
उदय चोपड़ा ने शाहरुख खान अभिनीत 2000 में रिलीज हुई मोहब्बतें फिल्म की। यह फिल्म उनके पिता यशराज फिल्म के बैनर तले बनी थी और यहां से उदय चोपड़ा के करियर को सफलता मिलने लगी लेकिन वह इस सफलता को बरकरार नहीं रख पाए।
मोहब्बतें के बाद उदय को मेरे यार की शादी है और मुझसे दोस्ती करोगे जैसी फिल्मों में भी देखा गया। यह फिल्में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। 2004 में एक्शन थ्रिलर फिल्म धूम में अली की भूमिका में उदय को खूब पसंद किया गया, लेकिन उनकी फिल्म नील एंड निक्की बुरी तरह से फ्लॉप हुई। इसके बाद भी उदय चोपड़ा ने प्यार इंपॉसिबल में प्रियंका चोपड़ा के साथ अपनी जोड़ी बनाकर किस्मत आजमाई, फिर भी उन्हें निराशा ही मिली। धूम 3 में उदय चोपड़ा आखिरी बार दिखाई दिए थे।
‘
‘पिछल 10 सालों में उन्होंने कोई फिल्म नहीं की है, वह केवल एक रोमांटिक डॉक्यूमेंट्री में ही दिखाई दिए। ऐसा माना जा रहा है कि धूम 3 के बाद से उदय चोपड़ा डिप्रेशन में भी चले गए थे।
उदय चोपड़ा का रिलेशनशिप
2016 में उदय चोपड़ा की एक्ट्रेस नरगिस फाखरी के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद सगाई हुई थी लेकिन जब इनका ब्रेकअप हुआ था तो उदय चोपड़ा ने सिंगल रहने का फैसला किया और उदय चोपड़ा आज भी सिंगल ही है।
ये भी पढ़ें: जिस फिल्म के लिए जीता नेशनल अवार्ड, उसी फिल्म के क्रेडिट से नाम था गायब, कोरियोग्राफर का छलका दर्द!